भारत में कब शुरू होगी स्टारलिंक की सर्विस? एलन मस्क ने दिए बड़े संकेत
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, December 11, 2025
Updated On: Thursday, December 11, 2025
भारत में Starlink की लॉन्चिंग को लेकर इंतजार अब और तेज हो गया है. एलन मस्क ने साफ संकेत दिए हैं कि कंपनी देश में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सरकार से अंतिम मंजूरी मिलते ही Starlink भारत के दूरदराज़ इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचाना शुरू कर सकती है. कीमतों का खुलासा पहले ही हो चुका है और हायरिंग भी चल रही है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Thursday, December 11, 2025
भारत में एलन मस्क (Elon Musk) की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है. पिछले दिनों कीमतों के खुलासे ने लोगों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया था, और अब खुद एलन मस्क ने सर्विस लॉन्च पर बड़ा बयान दे दिया है. बुधवार को किए गए उनके ट्वीट से साफ संकेत मिलता है कि Starlink भारत में सेवा देने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद बाजार में हलचल तेज हो गई है. हालांकि लॉन्च के लिए भारत सरकार से अंतिम मंजूरी अभी बाकी है, लेकिन तैयारी, बातचीत और लगातार हो रही हायरिंग से यह साफ है कि Starlink जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है.
स्टारलिंक 105 देशों में सर्विस दे रही है
एलन मस्क की कंपनी Starlink आज 105 से ज्यादा देशों में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध करा रही है. कंपनी लगातार अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है. हाल ही में Starlink ने ऐसे सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें डायरेक्ट-टू-सेल (D2C) की क्षमता है. इन सैटेलाइट्स की मदद से यूजर्स सीधे अपने स्मार्टफोन पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी पा सकेंगे. कुछ समय पहले Starlink ने इसी टेक्नोलॉजी को अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी T-Mobile के साथ टेस्ट भी किया था. टेस्ट सफल रहा था और कंपनी अब इसे बड़े पैमाने पर लागू करने की तैयारी में है.
कैसे काम करती है स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस?
स्टारलिंक इंटरनेट पूरी तरह सैटेलाइट बेस्ड सर्विस है. इसके लिए धरती के लो-ऑर्बिट में छोटे-छोटे हजारों सैटेलाइट्स की एक श्रृंखला बनाई जाती है. ये सैटेलाइट आमतौर पर 550 – 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर घूमते रहते हैं. यही सैटेलाइट नीचे मौजूद यूजर्स तक इंटरनेट सिग्नल भेजते हैं. इस तरह दूर-दराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच पाता है. स्टारलिंक को एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने बनाया है और यह कम लेटेंसी के साथ तेज इंटरनेट उपलब्ध कराने पर फोकस करती है.
स्टारलिंक का भारत में क्या प्लान है?
स्टारलिंक भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करने को तैयार है. खासकर उन जगहों पर जहां अभी तक ब्रॉडबैंड नेटवर्क कमजोर है. कंपनी प्लग-एंड-प्ले इंस्टॉलेशन पर जोर दे रही है ताकि सेटअप आसान हो. उनका दावा है कि सर्विस 99.9% से ज्यादा अपटाइम देगी. साथ ही यह एक्सट्रीम वेदर में भी स्थिर मानी जा रही है. अनलिमिटेड डेटा कैप्स भी कंपनी की बड़ी खासियतों में शामिल हैं. हालांकि, भारत में सर्विस शुरू करने से पहले कंपनी को सरकार से अंतिम मंजूरी लेनी है. Starlink की सीनियर एग्जिक्यूटिव लॉरेन ड्रेयर ने कहा कि टीम अभी इसी अप्रूवल पर फोकस कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वे भारत के लोगों को जल्द हाई-स्पीड और भरोसेमंद इंटरनेट देना चाहती हैं.
कंपनी ने बेंगलुरु में भी हायरिंग शुरू कर दी है. इसमें पेमेंट्स मैनेजर, अकाउंटिंग मैनेजर, सीनियर ट्रेजरी एनालिस्ट और टैक्स मैनेजर जैसी चार पोजिशन शामिल हैं. ये भर्तियां Starlink के इंटरनेशनल एक्सपेंशन प्लान का हिस्सा मानी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें :- क्या है A-GPS जो आपकी हर हरकत पर रख रहा है नजर? विरोध में खड़ी हुईं Google और Apple जैसी कंपनियां
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















