Airtel के 3 प्रीपेड प्लान्स, जिसमें मिलेगा एक्सीडेंटल इंश्योरेंस

Airtel के 3 प्रीपेड प्लान्स, जिसमें मिलेगा एक्सीडेंटल इंश्योरेंस

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Sunday, March 9, 2025

Updated On: Sunday, March 9, 2025

भारत में यह पहला मौका है जब किसी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ प्रदान किया है। एयरटेल के इस कदम से ग्राहकों को न केवल किफायती डेटा प्लान्स मिल रहे हैं, बल्कि दुर्घटना के समय वित्तीय सुरक्षा भी मिल रही है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Sunday, March 9, 2025

भारती एयरटेल, जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, अपने तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान कर रही है। हालांकि ये प्लान्स पहले से मौजूद हैं, लेकिन अब इनमें एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का अतिरिक्त लाभ जोड़ा गया है। एयरटेल ने इस सेवा के लिए ICICI Lombard के साथ साझेदारी की है। यह ऑफर ₹239, ₹399 और ₹969 के प्रीपेड प्लान्स में उपलब्ध हैं और पूरे भारत के सभी टेलीकॉम सर्कल्स में लागू किया गया है।

एयरटेल ₹239 प्रीपेड प्लान

इस प्लान की कीमत ₹239 है और यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान के साथ ₹1 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर और ₹25,000 का हॉस्पिटलाइजेशन कवर भी शामिल है। यह कवर उन परिस्थितियों में लागू होगा, जहां ग्राहक किसी दुर्घटना में घायल हो जाता है और उसे अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ती है।

एयरटेल ₹399 प्रीपेड प्लान

जो ग्राहक अधिक डाटा उपयोग करते हैं, उनके लिए ₹399 का प्लान एक बेहतर विकल्प है। इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। बीमा कवरेज की शर्तें इस प्लान में भी वही हैं, जो ₹239 प्लान में दी गई हैं। यानी ग्राहक को ₹1 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर और ₹25,000 का हॉस्पिटलाइजेशन कवर मिलेगा।

एयरटेल ₹969 प्रीपेड प्लान

जो ग्राहक लंबी अवधि के लिए एक ही बार रिचार्ज करना चाहते हैं, उनके लिए ₹969 वाला प्लान उपयुक्त साबित हो सकता है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें 1.5GB प्रतिदिन डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं। अन्य प्लान्स की तुलना में, इस प्लान में एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज की अवधि अधिक है। यहां बीमा सुरक्षा 90 दिनों तक वैध होगी, जबकि ₹239 और ₹399 के प्लान्स में यह केवल 30 दिनों के लिए ही प्रभावी रहती है।

इंश्योरेंस पॉलिसी की शर्तें और लाभ

एयरटेल ने स्पष्ट किया है कि यह बीमा पॉलिसी रिचार्ज के तुरंत बाद प्रभावी नहीं होगी, बल्कि रिचार्ज के अगले दिन (T+1) रात 12 बजे से लागू होगी। यदि कोई ग्राहक एयरटेल की एक से अधिक सिम पर इन प्लान्स से रिचार्ज करता है, तो उसे अधिकतम ₹5,00,000 तक का बीमा कवरेज प्राप्त हो सकता है। यह योजना उन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की अतिरिक्त सुरक्षा के साथ एक किफायती और सुविधाजनक मोबाइल प्लान चाहते हैं।

भारत में यह पहला मौका है जब किसी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ प्रदान किया है। एयरटेल के इस कदम से ग्राहकों को न केवल किफायती डेटा प्लान्स मिल रहे हैं, बल्कि दुर्घटना के समय वित्तीय सुरक्षा भी मिल रही है। इस पहल से एयरटेल अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग खड़ा हो रहा है और उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त लाभ देने में सक्षम हो रहा है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें