BSNL की नई VoWiFi सर्विस हुई लॉन्च, जानें इसकी पूरी डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Saturday, October 4, 2025

Last Updated On: Saturday, October 4, 2025

Wi-Fi कॉलिंग सुविधा के जरिए BSNL यूजर कमजोर मोबाइल सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी नियमित वॉयस कॉल कर सकते हैं। जब मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है, तो सक्षम स्मार्टफोन स्वतः ही Wi-Fi के माध्यम से कॉल को टेलीकॉम नेटवर्क के जरिए रूट कर देते हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Saturday, October 4, 2025

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने भारत में नए सर्किलों में अपनी Voice over Wi-Fi (VoWiFi) सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा के माध्यम से यूजर Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग करके वॉयस कॉल कर सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं, भले ही उनके क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध न हो। निजी टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे Jio और Airtel लंबे समय से VoWiFi की सुविधा दे रहे हैं, लेकिन BSNL अब इस तकनीक में पीछे नहीं रहना चाहती है और अपने सेवा पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसके साथ ही, BSNL ने हाल ही में मुंबई में अपनी 4G सेवाओं की शुरुआत भी की है।

पश्चिम और दक्षिणी सर्किल में VoWiFi की शुरुआत

BSNL ने अपनी सिल्वर जुबली के अवसर पर 2 अक्टूबर को DoT सचिव Neeraj Mittal के नेतृत्व में पश्चिम और दक्षिणी सर्किलों में VoWiFi सेवाओं की सॉफ्ट लॉन्च की घोषणा की। इसी अवसर पर BSNL ने मुंबई में 4G सेवाओं की शुरुआत की और भारतभर में eSIM सेवाओं को भी रोल आउट किया। यह कदम BSNL के डिजिटल विस्तार के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Wi-Fi कॉलिंग सुविधा

Wi-Fi कॉलिंग सुविधा के जरिए BSNL यूजर कमजोर मोबाइल सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी नियमित वॉयस कॉल कर सकते हैं। जब मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है, तो सक्षम स्मार्टफोन स्वतः ही Wi-Fi के माध्यम से कॉल को टेलीकॉम नेटवर्क के जरिए रूट कर देते हैं। प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea ने पिछले कुछ वर्षों से Wi-Fi कॉलिंग सुविधा प्रदान की है, आमतौर पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।

eSIM और 4G नेटवर्क विस्तार

BSNL ने हाल ही में तमिलनाडु सर्किल में eSIM सेवाओं की शुरुआत की है। इसके लिए BSNL ने Tata Communications के साथ साझेदारी की है और eSIM सेवा Tata Communications के Move प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा, BSNL ने दिल्ली में भी अपनी 4G नेटवर्क सेवा अगस्त में शुरू की थी।

नई पहल और साझेदारियां

इस महीने की शुरुआत में BSNL ने Department of Posts (DoP) के साथ एक समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत 1.65 लाख पोस्ट ऑफिस के माध्यम से BSNL SIM कार्ड बिक्री और मोबाइल रिचार्ज सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारसुगुड़ा, ओडिशा से BSNL के पूरी तरह स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया था।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें