Tech News
1GB Airtel डाटा लोन कैसे लें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान गाइड
1GB Airtel डाटा लोन कैसे लें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान गाइड
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, July 6, 2025
Last Updated On: Sunday, July 6, 2025
अगर आप अचानक डाटा खत्म होने की स्थिति में फंस गए हैं, तो एयरटेल का 1GB डाटा लोन बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। ये सुविधा न सिर्फ इमरजेंसी में काम आती है बल्कि बिना तुरंत रीचार्ज किए आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने की आजादी देती है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, July 6, 2025
अगर आप एयरटेल के प्रीपेड यूजर हैं और दिन के बीच में ही आपका डाटा खत्म हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। एयरटेल अपने यूजर्स को 1GB तक का डाटा उधार लेने की सुविधा देता है, जिसे आप तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं और बाद में इसे रीचार्ज के साथ चुका सकते हैं। हालांकि इस सुविधा के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी होती हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
एयरटेल डाटा लोन क्या है और कैसे काम करता है?
जब आपके डेली डाटा लिमिट या प्लान की डाटा सीमा खत्म हो जाती है, तो आप एयरटेल से 1GB डाटा लोन ले सकते हैं। यह डाटा उसी दिन रात 11:59 बजे तक वैध होता है। यानी डाटा लोन लेने के बाद आपको उसे उसी दिन खत्म करना होगा।
एक बार जब लोन मिल जाता है, तो वह तुरंत आपके खाते में जुड़ जाता है और आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अगली बार दोबारा डाटा लोन लेने से पहले आपको पिछला डाटा लोन एक वैध रीचार्ज के साथ चुकाना होगा।
Airtel Thanks ऐप से 1GB डाटा लोन कैसे लें?
अगर आपके फोन में थोड़ा-सा डाटा बचा है, तो आप Airtel Thanks ऐप के जरिए भी डाटा लोन एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप-1: अपने फोन में Airtel Thanks ऐप ओपन करें और ऊपर दिए गए सर्च बार में Data loan सर्च करें।
स्टेप-2: Data Loan ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप-3: अगर आपके फोन में दो एयरटेल सिम हैं, तो जिस सिम पर डाटा लोन चाहिए उसे चुनें।
स्टेप-4: टर्म्स एंड कंडीशन्स पढ़ें और × बटन दबाकर आगे बढ़ें।
स्टेप-5: अब Avail Data Loan पर टैप करें। इसके बाद आपको 1GB डाटा तुरंत मिल जाएगा।
USSD कोड से 1GB एयरटेल डाटा लोन कैसे लें?
अगर आपका डाटा पूरी तरह खत्म हो गया है और आप ऐप नहीं खोल पा रहे हैं, तो आप USSD कोड के जरिए भी डाटा लोन ले सकते हैं:
स्टेप-1: अपने फोन के डायलर में जाएं।
स्टेप-2: *567*3# डायल करें और कॉल बटन दबाएं।
स्टेप-3: स्क्रीन पर जो मैसेज आएगा, उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करें और पुष्टि करें।
1GB एयरटेल डाटा लोन कैसे चुकाएं?
डाटा लोन लेने के लिए आपके नंबर पर एक्टिव वैलिडिटी यानी कोई वैध प्लान एक्टिव होना जरूरी है। जब आप अगली बार कोई डाटा प्लान खरीदेंगे, तो उसी के साथ आपका लोन अमाउंट कट जाएगा।
एयरटेल की शर्तों के अनुसार, आप निम्नलिखित प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स के जरिए लोन चुका सकते हैं: ₹22, ₹33, ₹77, ₹121, ₹149, ₹161, ₹181 और ₹361। इन प्लान्स के साथ आपका डाटा लोन ऑटोमेटिक कट जाएगा। ध्यान रहे कि डाटा लोन केवल एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और जब तक आप पिछला लोन नहीं चुकाते, आपको अगला डाटा लोन नहीं मिलेगा। साथ ही, जो 1GB डाटा आपको मिलता है वह रात 12 बजे के बाद अपने आप खत्म हो जाएगा यानी अगली तारीख में ट्रांसफर नहीं होगा।
अगर आप अचानक डाटा खत्म होने की स्थिति में फंस गए हैं, तो एयरटेल का 1GB डाटा लोन बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। ये सुविधा न सिर्फ इमरजेंसी में काम आती है बल्कि बिना तुरंत रीचार्ज किए आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने की आजादी देती है। बस ध्यान रखें कि लोन की वैधता सिर्फ उसी दिन तक है और अगली बार दोबारा लोन लेने से पहले भुगतान जरूरी है।