Tech News
जियो का 1.5GB वाला प्रीपेड प्लान, जानें कीमत और लाभ
जियो का 1.5GB वाला प्रीपेड प्लान, जानें कीमत और लाभ
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Monday, July 8, 2024
Last Updated On: Monday, July 8, 2024
इस समय रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। हालांकि कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्ट पेस्ड प्लान की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी की है यानी अब आपको कॉलिंग से लेकर डाटा के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। जियो का 1.5 GB वाला प्रीपेड प्लान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अगर आप 1.5जीबी वाले प्लान की नई कीमत और लाभ की जानकारी चाहते हैं, तो हमने यहां 1.5जीबी वाले प्रीपेड प्लान की लिस्ट तैयार की है, जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है।
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Last Updated On: Monday, July 8, 2024
जियो के 1.5जीबी वाले प्रीपेड प्लान की लिस्ट
Jio 199 रुपये प्रीपेड प्लान
जियो के 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब सिर्फ 18 दिनों की वैधता मिल रही है। इस प्लान के लाभ की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 1.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, कंपनी जियो ऐप्स (प्रीमियम का नहीं) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।
Jio 239 रुपये प्रीपेड प्लान
जियो के इस प्लान में यूजर्स को 22 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, जियो ऐप्स (प्रीमियम का नहीं) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Jio 299 रुपये प्रीपेड प्लान
Jio के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ ही फ्री कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस, जियो ऐप्स (प्रीमियम का नहीं) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio 319 रुपये प्रीपेड प्लान
Jio का 319 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio 579 रुपये प्रीपेड प्लान
Jio के इस प्लान की बात करें, तो प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा के साथ 56 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी मिल जाते हैं। इसके अलावा, जियो ऐप्स लाभ भी मिलता है।
Jio 666 रुपये प्रीपेड प्लान
Jio के 666 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अब सिर्फ 70 दिनों की वैधता मिलती है। पहले इस प्लान की वैधता 84 दिनों की थी। कंपनी इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है।
Jio 799 रुपये प्रीपेड प्लान
Jio के 799 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को अब 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के अन्य लाभ की बात करें, तो प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio 889 रुपये प्रीपेड प्लान
Jio का यह प्लान 84 दिनों की वैधता, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स के लिए एड-फ्री म्यूजिक, अनलिमिटेड जियोट्यून, एसएमएस, जियो ऐप्स और जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन शामिल हैं