Tech News
Reliance JioHome Plans 2025, जानें प्लान की वैधता, ऑफर्स और कीमत
Reliance JioHome Plans 2025, जानें प्लान की वैधता, ऑफर्स और कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, May 17, 2025
Last Updated On: Saturday, May 17, 2025
Jio का यह नया ऑफर लॉन्ग टर्म ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है। यदि आप JioHome ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो यह समय एक बेहतर प्लान लेने का है, क्योंकि अतिरिक्त वैधता के साथ यह प्लान्स और भी किफायती हो जाते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, May 17, 2025
रिलायंस जियो ने अपने JioHome ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक नई पेशकश की है, जिसमें लॉन्ग टर्म प्लान्स पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी का लाभ दिया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने जियो फाइबर और जियो एयरफाइबर सेवाओं को इंटीग्रेट करते हुए ‘JioHome’ नाम से रीब्रांड किया है। इस नई पेशकश के तहत यदि ग्राहक 3 महीने, 6 महीने या 12 महीने की योजना का विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें बिना ज्यादा खर्च किए अतिरिक्त वैधता दी जाएगी। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए है, बशर्ते वे एडवांस पेमेंट करें या प्लान में अपग्रेड करें।
JioHome प्लान स्पीड और वैधता
Reliance Jio के JioHome ब्रॉडबैंड प्लान्स विभिन्न स्पीड कैटेगरी में उपलब्ध हैं, जिनमें 30 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड दी जाती है। नीचे हर स्पीड कैटेगरी के अनुसार मंथली कीमत, लॉन्ग टर्म प्लान की कुल लागत, मिलने वाली अतिरिक्त वैधता आदि की डिटेल दी गई है।
150 Mbps तक स्पीड वाले जियो होम प्लान्स
- ₹399 प्रतिमाह वाले प्लान्स: इस स्पीड और कीमत कैटेगरी में तीन विकल्प उपलब्ध हैं। ₹399 प्रतिमाह की दर से तीन महीने का प्लान ₹1197 में आता है। छह महीने का प्लान ₹2394 का है, जिसमें 15 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है, जिससे कुल अवधि 6 महीने 15 दिन हो जाती है। वहीं, 12 महीने का एनुअल प्लान ₹4788 में आता है, जिसमें 30 दिन अतिरिक्त मिलने के साथ कुल वैधता 13 महीने की हो जाती है।
- ₹599 प्रतिमाह वाले प्लान्स: इसमें 3 महीने का क्वार्टरली प्लान ₹1797 का है, वहीं 6 महीने के सेमी-एनुअल प्लान की कीमत ₹3594 है और इसमें 15 दिन अतिरिक्त मिलते हैं। 12 महीने के एनुअल प्लान की कीमत ₹7188 है और इसमें 30 दिन अतिरिक्त मिलने से कुल वैधता 13 महीने की हो जाती है।
- ₹888 प्रतिमाह वाले प्लान्स: यह सबसे प्रीमियम प्लान है इस स्पीड कैटेगरी में। 3 महीने के प्लान की कीमत ₹2664 है। 6 महीने के प्लान की कीमत ₹5328 है और इसमें 15 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है। 12 महीने के प्लान की कीमत ₹10656 है, जिसमें 30 दिन अतिरिक्त मिलने से कुल वैधता 13 महीने की हो जाती है।
- ₹699 प्रतिमाह वाले प्लान्स: 3 महीने के क्वार्टरली प्लान की कीमत ₹2097 है। 6 महीने के सेमी-एनुअल प्लान की कीमत ₹4194 है और इसमें 15 दिन अतिरिक्त मिलते हैं। 12 महीने के एनुअल प्लान की कीमत ₹8388 है, जिसमें 30 दिन अतिरिक्त मिलने से कुल वैधता 13 महीने की हो जाती है।
- ₹899 प्रतिमाह वाले प्लान्स: इसमें भी तीन विकल्प उपलब्ध हैं। 3 महीने के प्लान की कीमत ₹2697 है, जबकि 6 महीने वाला प्लान ₹5394 में आता है, जिसमें 15 दिन अतिरिक्त वैधता शामिल होती है। 12 महीने के लिए ₹10788 खर्च करने होते हैं और इसमें 30 दिन अतिरिक्त वैधता मिलती है, जिससे कुल अवधि 13 महीने की होती है।
- ₹1199 प्रतिमाह वाले प्लान्स: इस प्रीमियम कैटेगरी में 3 महीने का प्लान ₹3597 में आता है, वहीं 6 महीने का प्लान ₹7194 का है, जिसमें 15 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है। वहीं, 12 महीने का एनुअल प्लान ₹14388 का है और इसमें 30 दिन अतिरिक्त वैधता मिलती है, जिससे कुल अवधि 13 महीने की हो जाती है।
- ₹999 प्रतिमाह वाले प्लान्स: इस स्पीड श्रेणी में एक ही कीमत कैटेगरी है। 3 महीने का प्लान ₹2997 का है, जबकि 6 महीने का प्लान ₹5994 का है और इसमें 15 दिन अतिरिक्त मिलते हैं। 12 महीने के एनुअल प्लान की कीमत ₹11988 है, जिसमें 30 दिन अतिरिक्त मिलने से कुल प्लान अवधि 13 महीने की हो जाती है।
300 Mbps से ज्यादा स्पीड वाले जियो होम प्लान्स
- ₹1499 प्रतिमाह वाले प्लान्स: इस स्पीड कैटेगरी में ₹1499 की मासिक दर पर तीन तरह की वैधता वाले प्लान्स हैं। 3 महीने का क्वार्टरली प्लान ₹4497 में उपलब्ध है। 6 महीने का सेमी-एनुअल प्लान ₹8994 में आता है, जिसमें 15 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है, जिससे कुल अवधि 6 महीने 15 दिन हो जाती है। 12 महीने के एनुअल प्लान की कीमत ₹17988 है और इसमें 30 दिन अतिरिक्त मिलने के बाद कुल वैधता 13 महीने की हो जाती है।
- ₹2499 प्रतिमाह वाले प्लान्स: इस कैटेगरी में तीन प्लान विकल्प दिए गए हैं। 3 महीने का प्लान ₹7497 में मिलता है। वहीं 6 महीने का प्लान ₹14994 का है, जिसमें 15 दिन अतिरिक्त वैधता दी जाती है। 12 महीने का एनुअल प्लान ₹29988 में आता है, जिसमें 30 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है, जिससे कुल अवधि 13 महीने की हो जाती है।
- ₹3999 प्रतिमाह वाले प्लान्स: इस हाई-स्पीड कैटेगरी में ₹3999 की मासिक दर से उपलब्ध प्लान्स में 3 महीने का क्वार्टरली प्लान ₹11997 का है। 6 महीने का सेमी-एनुअल प्लान ₹23994 में आता है और इसमें 15 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है। 12 महीने का एनुअल प्लान ₹47988 का है, जिसमें 30 दिन अतिरिक्त मिलने से कुल वैधता 13 महीने की हो जाती है।
- ₹8499 प्रतिमाह वाले प्रीमियम प्लान्स: इस सबसे हाई-एंड ब्रॉडबैंड प्लान में 3 महीने का क्वार्टरली प्लान ₹25497 में आता है। 6 महीने का सेमी-एनुअल प्लान ₹50994 का है, जिसमें 15 दिन की अतिरिक्त वैधता दी जाती है। 12 महीने का एनुअल प्लान ₹101988 में आता है और इसमें 30 दिन अतिरिक्त वैधता मिलती है, जिससे कुल अवधि 13 महीने की हो जाती है।
यह अतिरिक्त वैधता लाभ केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए लागू है जो एडवांस बिलिंग साइकिल में 3, 6 या 12 महीने का भुगतान करते हैं या पोस्टपेड से प्रीपेड में माइग्रेट करते हैं या फिर प्लान अपग्रेड करते हैं। सभी कीमत में GST अलग से लगेगा।
Jio का यह नया ऑफर लॉन्ग टर्म ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है। यदि आप JioHome ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो यह समय एक बेहतर प्लान लेने का है, क्योंकि अतिरिक्त वैधता के साथ यह प्लान्स और भी किफायती हो जाते हैं। साथ ही, Jio द्वारा जारी किया गया 50-दिन का फ्री JioHome ऑफर अब भी जारी है, जिसे Jio SIM यूजर्स ट्राई कर सकते हैं।