Tech News
Reliance Jio ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, प्लान में 3 महीने फ्री मिलेगा JioHotstar
Reliance Jio ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, प्लान में 3 महीने फ्री मिलेगा JioHotstar
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, February 21, 2025
Updated On: Friday, February 21, 2025
जियो के इस प्लान में हर दिन 2GB हाई-स्पीड डाटा दिया जाता है। निर्धारित लिमिट के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी, जिससे बेसिक कनेक्टिविटी बनी रहेगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, February 21, 2025
Reliance Jio ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो खासतौर पर एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। 949 रुपये के इस प्लान में टेलीकॉम सर्विसेज के साथ तीन महीने की मुफ्त JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो फिल्में, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
Jio 949 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो के इस प्लान में हर दिन 2GB हाई-स्पीड डाटा दिया जाता है। निर्धारित लिमिट के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी, जिससे बेसिक कनेक्टिविटी बनी रहेगी। इसके अलावा, यूजर्स को देशभर में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी।
यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिससे बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि इस पैक की सबसे खास बात तीन महीने की मुफ्त JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन है। इस सेवा के जरिए यूजर्स को फिल्मों, टीवी शोज, एक्सक्लूसिव वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स का एक्सेस मिलेगा।
JioHotstar, रिलायंस के JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय से बना एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे फरवरी 2025 में लॉन्च किया गया था। इस प्लेटफॉर्म पर दोनों सेवाओं की कंटेंट लाइब्रेरी उपलब्ध होगी, जिससे यूजर्स को एक ही जगह पर एंटरटेनमेंट कंटेंट मिलेगी।
बता दें कि JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन ₹949 प्लान के साथ मुफ्त में मिलता है। हालांकि इसमें केवल एक मोबाइल डिवाइस पर 720p रिजॉल्यूशन में स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है।यह एड-सपोर्टेड वर्जन है। बेहतर एक्सपीरियंस के लिए यूजर्स प्रीमियम प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं, जिसमें हाई-रिजॉल्यूशन, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। प्रीमियम प्लान की कीमत ₹299 प्रति माह, ₹499 तीन महीने के लिए और ₹1,499 वार्षिक सब्सक्रिप्शन के लिए रखी गई है।
ऑफर को कैसे एक्टिवेट करें
यूजर्स इस ₹949 प्लान को MyJio ऐप, Jio की आधिकारिक वेबसाइट, Paytm, Google Pay और PhonePe जैसी थर्ड-पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म्स के जरिए ले सकते हैं। एक्टिवेशन के बाद यूजर्स MyJio ऐप में दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने JioHotstar सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे सेटअप प्रक्रिया आसान हो जाती है।