Tech News
दिल्ली में Vi का 5G ट्रायल शुरू, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
दिल्ली में Vi का 5G ट्रायल शुरू, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, May 9, 2025
Last Updated On: Friday, May 9, 2025
Vi की 5G स्पीड, जो अभी शुरू हुई है, प्रतिद्वंद्वी कंपनी Airtel की 4G स्पीड (68Mbps) के आसपास है। Airtel की 5G स्पीड 280Mbps रही, जिसमें 42ms अनलोडेड और 126ms लोडेड लेटेंसी थी।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, May 9, 2025
जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया (Vi) भी 5जी सेवाओं का तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनी ने महीने चंडीगढ़ और पटना में 5जी की शुरुआत की थी, अब दिल्ली के ग्राहक भी Vi की 5G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह शुरुआती 5G रोलआउट का हिस्सा है और अभी केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकता है। खास बात यह है कि Vi कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ हाई-स्पीड 5G इंटरनेट दे रहा है, जिनमें से कुछ में अनलिमिटेड डेटा भी शामिल है।
दिल्ली में Vi 5G का ट्रायल शुरू
दिल्ली के कई Vi ग्राहकों को एक मैसेज मिला है, जिसमें Vi के 5G ट्रायल की शुरुआत की पुष्टि की गई है। हालांकि यह अभी केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए है।
- कंपनी का कहना है कि वह 5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट करेगी और धीरे-धीरे शहरों में 5G कवरेज बढ़ाएगी।
- Vi के कस्टमर सपोर्ट के जवाब के मुताबिक, “मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमने मुंबई, पटना और चंडीगढ़ में Vi 5G लॉन्च किया है। इसके अलावा, हमने दिल्ली में चुनिंदा ग्राहकों के लिए Vi 5G का ट्रायल शुरू किया है। हम 5G को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट कर रहे हैं और शहरों में कवरेज बढ़ा रहे हैं, ताकि आपको सबसे बेहतर नेटवर्क क्वालिटी मिले।”
- Fast.com के स्पीडटेस्ट के मुताबिक, कनॉट प्लेस सर्कल में इंटरनेट स्पीड 75Mbps (डाउनलोड) और 11Mbps (अपलोड) रही। इसके अलावा, अनलोडेड लेटेंसी 48ms और लोडेड लेटेंसी 58ms रही।
Vi vs Airtel 5G स्पीड की तुलना
दिलचस्प बात यह है कि Vi की 5G स्पीड, जो अभी शुरू हुई है, प्रतिद्वंद्वी कंपनी Airtel की 4G स्पीड (68Mbps) के आसपास है। Airtel की 5G स्पीड 280Mbps रही, जिसमें 42ms अनलोडेड और 126ms लोडेड लेटेंसी थी।
प्रीपेड ग्राहक 299 रुपये प्रति महीने से Vi की 5G सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है। पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Vi का Max 451 प्लान है, जो 451 रुपये में 50GB डेटा देता है। खास बात यह है कि सभी प्लान्स में जहां 5G कवरेज उपलब्ध है, वहां अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह शुरुआती ऑफर है।