गाजा हॉस्पिटल पर बमबारी में पत्रकारों और डॉक्टरों की मौत, भारत ने बताया ‘बेहद अफसोसजनक’

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, August 27, 2025

Last Updated On: Wednesday, August 27, 2025

Gaza Hospital Bombing में पत्रकारों और डॉक्टरों की मौत पर भारत की प्रतिक्रिया.
Gaza Hospital Bombing में पत्रकारों और डॉक्टरों की मौत पर भारत की प्रतिक्रिया.

गाजा के नासेर अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच पत्रकार और कई डॉक्टर शामिल हैं. भारत ने इस घटना को "बेहद खेदजनक" बताते हुए नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, August 27, 2025

Gaza Hospital Bombing: गाजा संघर्ष के बीच एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दक्षिण गाजा स्थित नासेर अस्पताल पर हुए इजरायली हवाई हमले में पांच पत्रकारों और डॉक्टरों सहित कम से कम 20 लोगों की जान चली गई. इस घटना पर भारत ने गहरा दुख जताया और नागरिकों की मौत को ‘बेहद खेदजनक’ करार दिया. 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हमेशा से संघर्ष में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने की निंदा करता रहा है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ‘दुखद दुर्घटना’ बताते हुए जांच का भरोसा दिया, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर चिंता व्यक्त की और गाजा की स्थिति को समाप्त करने की आवश्यकता बताई.

विदेश मंत्रालय का बयान 

भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई. मंत्रालय ने कहा, “पत्रकारों की हत्या बेहद दुखद और हैरान करने वाली है. भारत हमेशा से संघर्ष में निर्दोष नागरिकों की मौत का विरोध करता रहा है. हमें जानकारी मिली है कि इजरायली अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.”

बेंजामिन नेतन्याहू की टिप्पणी 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना को दुखद हादसा बताया. उन्होंने कहा, “गाजा के नासिर अस्पताल में हुई इस दर्दनाक घटना पर इजरायल गहरा खेद व्यक्त करता है. हम पत्रकारों, डॉक्टरों और सभी नागरिकों के काम का सम्मान करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि सेना इस पूरे मामले की गंभीर जांच कर रही है. नेतन्याहू ने दोहराया, “हमारी लड़ाई हमास आतंकियों के खिलाफ है. हमारा मकसद हमास को हराना और अपने बंधकों को सुरक्षित वापस लाना है.”

डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह घटना उन्हें चिंतित करती है. ट्रंप ने कहा, “मैं इस तरह की घटनाएं देखना नहीं चाहता. गाजा में चल रहा यह भयावह संकट खत्म होना चाहिए. हमें हमास के कब्जे में बंदी बनाए गए लोगों की रिहाई पर भी ध्यान देना होगा.”

इजरायली सेना की पुष्टि

इजरायल की सेना ने पुष्टि की कि उसके सैनिकों ने नासिर अस्पताल इलाके में कार्रवाई की थी. सेना ने कहा, “आईडीएफ किसी भी निर्दोष नागरिक या पत्रकार को जानबूझकर निशाना नहीं बनाता. हमें गैर-संलिप्त लोगों की मौत का खेद है और मामले की जांच जारी है.”

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में अल जजीरा के पत्रकार अनस अल-शरीफ भी एक हमले में मारे गए थे. उस समय इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया था कि उनके हमास से जुड़ाव के सबूत मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:- जापान-चीन की यात्रा करेंगे PM मोदी, वार्षिक शिखर सम्मेलन और एससीओ बैठक में होंगे शामिल



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें