Special Coverage
गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2026: ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और ‘हैमनेट’ ने जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Monday, January 12, 2026
Last Updated On: Monday, January 12, 2026
गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स-2026 ने साफ कर दिया कि हॉलीवुड सिर्फ बड़े नामों और भारी बजट का खेल नहीं है. अब यहां संवेदनशील कहानियां, विविध आवाज़ें और नए माध्यम भी उतनी ही अहमियत रखते हैं. इस अवार्ड्स नाइट के साथ सिनेमा प्रेमियों के लिए अवार्ड्स का यह सफर शुरू हो गया है.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Last Updated On: Monday, January 12, 2026
हॉलीवुड के अवॉर्ड कैलेंडर में ‘गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड’ (Golden Globes Awards 2026) को हमेशा से एक ट्रेंडसेटर माना गया है. साल 2026 के अवॉर्ड सीज़न की शुरुआत भी इसी चमक-दमक और चर्चाओं के साथ हुई. बेवर्ली हिल्स के एक भव्य बॉलरूम में रविवार (11 दिसंबर) की रात सितारों की महफ़िल सजी. बेवर्ली हिल्स के बॉलरूम में सिनेमा, संगीत और पॉप कल्चर ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया.
इस साल ‘गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड’ दो फिल्मों के नाम रही. ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और ‘हैमनेट’ की झोली में कई अवार्ड्स गिरे.
कॉमेडी बनाम त्रासदी
डार्क कॉमेडी ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ ने बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेडी का शीर्ष सम्मान जीतकर यह साबित कर दिया कि हास्य अगर गहराई से लिखा जाए, तो वह भी गंभीर सिनेमा की श्रेणी में खड़ा हो सकता है.
वहीं दूसरी ओर, ‘हैमनेट’ ने बेस्ट मोशन पिक्चर, ड्रामा का पुरस्कार अपने नाम किया. ‘हैमनेट’ ने इस पुरस्कार को जीतकर मंच पर शोक, साहित्य और संवेदनशीलता का अद्भुत संगम पेश किया.
यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के बेटे की मृत्यु और उस निजी दुख से उपजे साहित्यिक संसार को सिनेमा की भाषा में ढालती है. तालियों की गूंज इस बात का संकेत थी कि दर्शक अब केवल मनोरंजन के साथ-साथ भावनात्मक सच्चाई भी तलाश रहे हैं.
टिमोथी चालमेट: हार के बाद जीत
अवार्ड्स नाइट का सबसे भावुक और यादगार पल तब आया, जब टिमोथी चालमेट को फिल्म ‘मार्टी सुप्रीम’ के लिए बेस्ट मेल एक्टर, म्यूजिकल या कॉमेडी चुना गया. एक प्रोफेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी की भूमिका निभाकर चालमेट ने लियोनार्डो डिकैप्रियो और जॉर्ज क्लूनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
अपने सम्मान भाषण में चालमेट ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि वह कई बार ‘गोल्डन ग्लोब्स’ से खाली हाथ लौटे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं यह न कहूं कि उन हारों ने इस जीत को और मीठा नहीं बनाया है, तो मैं झूठ बोलूंगा.’ उनके शब्दों में संघर्ष की सच्चाई और एक कलाकार की विनम्रता साफ झलक रही थी.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर पॉडकास्ट को मिली नई पहचान
इस साल गोल्डन ग्लोब्स ने बदलते मीडिया परिदृश्य को न केवल स्वीकार किया, बल्कि उस पर अपनी मोहर भी लगाई. गोल्डन ग्लोब्स ने अपने मंच से पॉडकास्ट पर मोहर लगाते हुए पॉडकास्ट कैटेगरी में एक अवॉर्ड भी दिया.
‘गुड हैंग विद एमी पोहलर’ ने पहला पॉडकास्ट गोल्डन ग्लोब जीतकर इतिहास रच दिया है.
एमी पोहलर ने इसे ‘एक कठोर दुनिया में प्यार और हंसी की छोटी सी कोशिश’ बताया. यह जीत इस बात का संकेत है कि कहानी कहने की सीमाएं अब सिर्फ सिनेमा और टीवी तक सीमित नहीं रह गई है.
- ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और ‘हैमनेट’ को मिला, अलग-अलग कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवार्ड्स.
- पहली बार पॉडकास्ट कैटेगरी में भी अवॉर्ड.
- ‘गुड हैंग विद एमी पोहलर’ को पहला पॉडकास्ट गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड.
- ‘के-पॉप डेमन हंटर्स’ का ‘गोल्डन’ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग चुना गया.
‘गोल्डन’ बना गोल्डन
नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो ‘के-पॉप डेमन हंटर्स’ का गाना ‘गोल्डन’ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग चुना गया. इस अवॉर्ड पर कोरियन-अमेरिकन सिंगर इजाए ने एक भावुक संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘चमकने में कभी देर नहीं होती.’ उन्होंने ग्लोबल पॉप कल्चर में एशियाई प्रतिनिधित्व की बढ़ती ताकत को रेखांकित किया.
निक्की ग्लेज़र के होस्ट ने जीता दिल
गोल्डन ग्लोब्स की मेज़बानी इस बार कॉमेडियन निक्की ग्लेज़र ने की. उन्होंने शुरुआत में ही कह दिया कि यह समारोह बिना किसी शक के दुनिया की सबसे ज़रूरी चीज़ है. फिर यहीं से मज़ाक का सिलसिला शुरू हुआ.
हालांकि लियोनार्डो डिकैप्रियो की डेटिंग लाइफ पर उनका किया गया कटाक्ष, कुछ ज्यादा तीखा साबित हुआ. इसके लिए निक्की ग्लेज़र को माफी भी मांगनी पड़ी.
ऑस्कर की ओर इशारा करती जीत
हालांकि गोल्डन ग्लोब्स के वोटर्स ऑस्कर विजेताओं को तय नहीं करते, लेकिन यहां मिली जीत अक्सर अकादमी अवॉर्ड्स की दिशा तय कर देती है. 300 से अधिक एंटरटेनमेंट पत्रकारों द्वारा चुने गए ये विजेता अब ऑस्कर की रेस में मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
गोल्डन ग्लोब्स 2026 ने यह साफ कर दिया कि हॉलीवुड अब सिर्फ बड़े नामों और भारी बजट का खेल नहीं है. यह वह दौर है, जहां संवेदनशील कहानियां, विविध आवाज़ें और नए माध्यम भी उतनी ही अहमियत रखते हैं. नए साल में अवॉर्ड सीज़न की यह पहली रात आने वाले महीनों के लिए माहौल तय कर दी है. साथ ही सिनेमा प्रेमियों के लिए यह सफर अभी शुरू ही हुआ है.
गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड-2026 विनर्स की लिस्ट
- बेस्ट मेल एक्टर (मोशन पिक्चर-म्यूजिकल कॉमेडी)- टिमोथी चालमेट (मार्टी सुप्रीम)
- बेस्ट मेल एक्टर (टेलीविजन ड्रामा)- नोआ व्हाइल (द पिट)
- बेस्ट मेल एक्टर (TV लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज, TV मोशन पिक्चर)- स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)
- बेस्ट एक्ट्रेस- रोज बायरन (इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू)
- बेस्ट मेल एक्टर (टेलीविजन-म्यूजिकल/कॉमेडी)- सेठ रोजेन (द स्टूडियो)
- बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर- गोल्डन (के-पॉप डेमन हंटर्स)
- बेस्ट मेल एक्टर (टेलीविजन – म्यूजिक/कॉमेडी)- डेव फ्रेंको और जोई क्राविट्ज
- बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर (मोशन पिक्चर)- स्टेलन स्कार्सगार्ड (सेंटिमेंटल वैल्यू)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (मोशन पिक्चर)- टेयाना टेलर (वन बैटल आफ्टर अनदर)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टेलीविजन)- एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)
- बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर- द सीक्रेट एजेंट
- बेस्ट डायरेक्टर- पॉल थामस एंडरसन
- बेस्ट पॉडकास्ट- एमी पोहलर (गुड हैंग विद विद एमी पोहलर)
- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- के. पॉप डेमन हंटर्स
- बेस्ट स्क्रीनप्ले- वन बैटल आफ्टर अनदर
- बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर- लुडविग गोरान्सन (सिनर्स)
- बेस्ट परफॉर्मंस स्टैंडअप कॉमेडी टेलीविजन- रिकी गेरवाइस
- बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट- द सिनर्स
- बेस्ट पिक्चर (म्यूजिकल एंड कॉमेडी)- वन बैटल ऑफ्टर अनदर
- बेस्ट एक्टर मोशन पिक्चर ड्रामा- वैगनर मौरा (द सीक्रेट एजेंट)
- बेस्ट फीमेल एक्टर मोशन पिक्टर ड्रामा- जेसी बकले (हैमनेट)
- बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज- द स्टूडियो
यह भी पढ़ें :- व्हाइट हाउस में तेल पर सीक्रेट मीटिंग: वेनेजुएला में बदलाव क्यों और किसके लिए, हुआ खुलासा















