States News
लालू और प्रियंका गांधी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला गरमाया
लालू और प्रियंका गांधी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला गरमाया
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, December 26, 2024
Updated On: Thursday, December 26, 2024
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद यह मामला राजनीतिक रूप से गरमाता जा रहा है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने बिहार सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, December 26, 2024
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा, “यह पूरी तरह से गलत है। पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए था। अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द करने की मांग जायज है और उन पर बल प्रयोग करना अनुचित है। “वहीं, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस घटना को लेकर बिहार सरकार और भाजपा पर हमला करते हुए कहा, “हाथ जोड़ रहे युवाओं पर लाठियां चलाना क्रूरता की पराकाष्ठा है। भाजपा शासित राज्यों में युवाओं की आवाज को दबाने के लिए बर्बरता की जाती है। चाहे उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो या मध्य प्रदेश, रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है। भाजपा का ध्यान केवल अपनी कुर्सी बचाने पर है, जबकि युवाओं के भविष्य की कोई परवाह नहीं है।”
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट करते हुए कहा, “जो मांगेगा रोजगार, उस पर होगा अत्याचार। दुनिया के सबसे युवा देश में सरकार का काम युवाओं के लिए नीतियां बनाना और उनका भविष्य संवारना है, लेकिन भाजपा सिर्फ सत्ता की राजनीति कर रही है।”
क्या है मामला ?
बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों ने 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीएससी) के प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने और यातायात बाधित करने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि ‘हल्के बल’ का प्रयोग किया गया और प्रदर्शनकारियों को किसी भी गंभीर चोट से इनकार किया। पुलिस अधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन में कोचिंग शिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को उकसाया गया।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
इस घटना के बाद लालू यादव और प्रियंका गांधी ने जहां सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा, वहीं भाजपा और जदयू ने इसे राजनीतिक साजिश बताया। बिहार के राजनीतिक माहौल में इस मुद्दे ने एक बार फिर रोजगार, युवाओं और प्रशासन की कार्यशैली को चर्चा के केंद्र में ला दिया है।