Special Coverage
Donald Trump से कितनी छोटी हैं उनकी तीसरी खूबसूरत पत्नी, जानें US के 47वें राष्ट्रपति बारे में 20 रोचक तथ्य
Donald Trump से कितनी छोटी हैं उनकी तीसरी खूबसूरत पत्नी, जानें US के 47वें राष्ट्रपति बारे में 20 रोचक तथ्य
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, January 20, 2025
Last Updated On: Monday, January 20, 2025
Donald Trump Profile: अगले कुछ घंटों के बाद अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद संभाल लेंगे. 8 साल के बाद वह दूसरी बार यह पद संभालेंगे और जनवरी, 2029 तक देश के राष्ट्रपति के तौर पर कार्य करेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार नवंबर, 2016 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था. इसके बाद 20 जनवरी, 2017 से 20 जनवरी, 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का न केवल पहला कार्यकाल बल्कि उनका जीवन ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. वहीं, 20 जनवरी, 2029 को डोनाल्ड ट्रंप जब अपना कार्यकाल पूरा करेंगे तो वह 82 साल के हो जाएंगे. जाहिर है कि वह अमेरिका की कुर्सी पर वो सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति भी होंगे. इस स्टोरी में हम बताएंगे डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक, कारोबारी और निजी जीवन के बारे में रोचक बातें, जिन्हें आप नहीं जानते होंगे
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Monday, January 20, 2025
इस लेख में:
- अपने से करीब आधी उम्र की मेलानिया से की तीसरी शादी
- फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटी में डोनाल्ड ट्रंप हुए थे शामिल
- ट्रंप की कारोबारी समझ है लाजवाब
- घाटे से उबरे ट्रंप ने वापस पाई अपनी साख
- राजनीति में दस्तक, कभी नहीं रहे गवर्नर फिर भी बने राष्ट्रपति
- डोनाल्ड ट्रंप को गोल्फ खेलने का शौक
- डोनाल्ड ट्रंप का डब्ल्यूडब्ल्यूई कनेक्शन
- लिख चुके हैं 50 से अधिक किताबें
- टेलीविजन शोज में भी आ चुके हैं नजर
- डोनाल्ड के बारे में 20 रोचक बातें
अपने से करीब आधी उम्र की मेलानिया से की तीसरी शादी
सार्वजनिक मंचों और राजनीतिक कार्यक्रमों में अक्सर अलग-अलग रंग की टाई में नजर आने वाले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लड़कियों से अफेयर और शादी को लेकर खूब चर्चा में रहते आए हैं. कई सालों के अफेयर के बाद वर्ष 2005 में डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया से शादी की, वह उनकी तीसरी पत्नी हैं. शादी से 7 वर्ष पहले यानी 1998 में डोनाल्ड ट्रंप जब पहली बार मेलानिया से मिले तो वह 52 वर्ष के थे, जबकि तब मेलानिया सिर्फ 28 वर्ष की थी. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि मेलानिया एक दौर में खूबसूरत मॉडल हुआ करती थीं. ट्रंप खूबसूरत मिलानिया को दिल दे बैठे. डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का एक बालिग बेटा भी है, जिसका नाम बैरन है. मिली जानकारी के मुताबिक, 1998 में डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात मेलानिया से हुई थी तो वह न्यूयॉर्क में काम करने वाली एक युवा मॉडल थीं. यह भी जानकर हैरत होगी कि उस समय शादी के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की उम्र महज 17 वर्ष थी, जो मेलानिया की उम्र से बहुत अधिक नहीं है. इस तरह डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और पत्नी मेलानिया की उम्र में 11 वर्ष का ही अंतर है.
फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटी में डोनाल्ड ट्रंप हुए थे शामिल
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका ही नहीं दुनिया के बड़े कारोबारियों में शुमार हैं. ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप रियल एस्टेट डेवलपर थे. उन्होंने अमेरिका के क्वींस और ब्रुकलिन में 27,000 से ज्यादा अपार्टमेंट बनाए. कारोबारी पिता से जुड़े डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी मेहनत से उनका दिल जीता और इस दौरान कारोबार का हुनर भी सीखा. इसके बाद पिता के लिए काम करने के दौरान ही अपना कारोबारी करियर भी शुरू किया. कुछ ही सालों की मेहनत से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सफल कारोबारी अरबपतियों में शुमार हो गए. बताया जाता है कि कारोबारी दक्षता और अमेरिका की सेलिब्रिटी संस्कृति की समझ ने डोनाल्ड ट्रंप को उद्योग जगत में कामयाबी दिलाई. कहा जाता है कि डोनाल्ड ने कॉलेज की पढ़ाई करने के दौरान ही पिता की कंपनी में काम करके अपनी कारोबारी समझ विकसित कर ली थी. लगातार मेहनत और लगने के दम पर वह वर्ष 2011 में फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटी में शामिल हो गए.
ट्रंप की कारोबारी समझ है लाजवाब
डोनाल्ड ट्रंप राजनेता होने से पहले एक सफल कारोबारी हैं. यह वह जताना और बताना नहीं भूलते हैं. राजनीति और कारोबार को वह अलग-अलग रखकर चलते हैं. उनकी कंपनी का कारोबार भारत, चीन और बांग्लादेश समेत दुनिया के कई देशों में है. गुरुग्राम में ट्रंप टावर भी है, जिसमें करोड़ों रुपयों के फ्लैट हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी कंपनी ऑन डिमांड फ्लैट्स तैयार करती है, ऐसे में घाटे का तो सवाल ही नहीं होता है. सीधा का फॉर्मूला है-जितनी मांग उतनी पूर्ति. जानकारों की मानें तो रियल एस्टेट के अलावा डोनाल्ड ट्रंप का कपड़ों का भी कारोबार है. अपनी कारोबारी समझ के चलते डोनाल्ड कपड़ों को मैन्यूफैक्चर चीन और बांग्लादेश में ही करवाते हैं. इसके पीछे वजह यह है कि यहां पर लेबर बहुत ही सस्ता है. पिछले एक दशक के दौरान बांग्लादेश की जीडीपी में उछाल का एक बड़ा कारण कपड़ों के निर्माण के लिए कई देशों का भारत के इस पड़ोसी देश पर निर्भरता भी है. डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 1970 के दशक में घाटे में चल रहे ‘कमोडोर होटल’ को 7 करोड़ डॉलर में खरीदा था. इसके एक साल बाद वर्ष 1980 में उन्होंने इस होटल को ‘द ग्रैंड हयात’ के नाम से शुरू किया. ठीक 2 वर्ष यानी 1982 में डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर बनवाया. वर्तमान में न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में से यह एक है. आरोप यह भी लगता है कि पोलैंड से गैरकानूनी तरीके से आए मजदूरों का इस मशहूर इमारत के निर्माण में बड़ा योगदान है.
घाटे से उबरे ट्रंप ने वापस पाई अपनी साख
डोनाल्ड ट्रंप भले ही आज अमेरिका के सफल कारोबारियों में शुमार हैं, लेकिन 1990 के दशक में रियल एस्टेट सेक्टर के बिजनेस को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा था. हालात यहां तक पहुंच गए कि ताज महल इन अटलांटिक सिटी और 1992 में ट्रंप प्लाजा को भी दिवालिया घोषित करना पड़ गया. यह डोनाल्ड ट्रंप के लिए बहुत मुश्किल वक्त था. वर्ष 1992 में ‘ट्रंप प्लाजा’ को भी दिवालिया घोषित करना पड़ा. करीब एक दशक कारोबारी ट्रंप के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे. बावजूद इसके वह इससे उबरे. पूर्व नाम एलिजाबेथ ट्रंप एंड संस एक अमेरिकी निजी स्वामित्व वाली अंतरराष्ट्रीय मिडटाउन मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर में ट्रंप टॉवर में स्थित समूह है. इसमें डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार के कारोबार और निवेश शामिल हैं. डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान में इसके चेयरमैन और अध्यक्ष हैं. वहीं, राष्ट्रपति बनने के बाद उनका बेटा इस काम को देखता है. इस बार भी ऐसा ही होगा.
राजनीति में दस्तक, कभी नहीं रहे गवर्नर फिर भी बने राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 1999 में राजनीति में एंट्री की और उन्होंने रिफॉर्म पार्टी बनाई. डोनाल्ड चाहते थे कि वर्ष 2000 में रिफॉर्म पार्टी उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, रिफॉर्म पार्टी के अंदरूनी झगड़ों से तंग आकर उन्होंने फरवरी, 2000 में खुद को चुनाव से अलग कर लिया, क्योंकि वह इस पार्टी में अपना भविष्य नहीं देख रहे थे. अब यह भी कम रोचक बात नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने वाले 60 साल में पहले ऐसे नेता होंगे जो कभी गवर्नर नहीं रहे. रोचक यह भी है कि उनका कोई खास पॉलिटिकल ब्रैकग्राउंड भी नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 1953 में ड्विट आइजनहावर अमेरिका के प्रेसिडेंट बने थे. वह सेकेंड वर्ल्ड वॉर में सुप्रीम कमांडर रहे थे. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप है, जो गवर्नर तक नहीं रहे.
डोनाल्ड ट्रंप को गोल्फ खेलने का शौक
कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप को गोल्फ खेलने का शौक है. वह समय मिलने पर गोल्फ खेलते नजर आते हैं. एक रियल एस्टेट डेवलपर रहने के दौरान डोनाल्ड ने कई गोल्फ कोर्स खरीदे हैं और जरूरत पड़ने पर बनवाए भी हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि ट्रंप की कंपनी दुनिया भर में कई गोल्फ कोर्स की मालिक है. उनकी कंपनी के 3 महाद्वीपों में 18 गोल्फ कोर्सों की मालिक है.
डोनाल्ड ट्रंप का डब्ल्यूडब्ल्यूई कनेक्शन
न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस में 14 जून, 1946 को जन्में डोनाल्ड अमेरिका स्थित मैनहट्टन के ट्रंप टावर में रहते हैं. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (world Wrestling Entertainment) से जुड़े डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय तक इसका हिस्सा रहे. WWE के फाउंडर विंस मैकमैहन के साथ भी वह कई बार नजर आए हैं. ट्रंप कई बार WEE की रिंग में भी नजर आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2007 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) में हिस्सा लिया था. ‘बैटल ऑफ बिलियनर्स’ के इस इवेंट में ट्रंप और विंस मैकोमहन आमने-सामने थे. इसमें ट्रंप के रेसलर्स की जीत हुई थी. इससे ट्रंप की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ था, जो नेता बनने में काम आया. 2000 में जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हारे तो वहीं उनके कारोबारी दोस्त विंस मैकमैहन के खिलाफ लड़कियों के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण जैसे कई गंभीर आरोप लगे. अच्छी बात यह रही कि मुश्किल वक्त में दोनों एक-दूसरे के लिए खड़े रहे. कुल मिलाकर डोनाल्ड ट्रंप और WWE के फाउंडर विंस मैकमैहन के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं.
लिख चुके हैं 50 से अधिक किताबें
डोनाल्ड ट्रंप बेशक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. वह अमेरिका के चर्चित लेखकों में शामिल हैं. वह 50 से अधिक किताबें भी लिख चुके हैं. Trump: How to Get Rich, Time to Get Tough: Make America Great Again! Trump 101: The Way to Success, Midas Touch: Why Some Entrepreneurs Get Rich, Trump Never Give Up: How I Turned My Biggest Challenges into Success. जैसी मशहूर किताबें आज भी खरीदकर लोग बढ़ते हैं.
टेलीविजन शोज में भी आ चुके हैं नजर
डोनाल्ड ट्रंप एंटरटेनमेंट की दुनिया से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने साल 2004 और 2005 में ट्रंप ने टीवी शो सैटर्डे नाइट लाइव (SNL) को होस्ट किया है. इसके बाद साल 2015 में ट्रंप की मौजूदगी से शो की व्यूअरशिप काफी कम हो गई थी और रेटिंग भी कम मिली थी. यह उनके बाकी शो के मुकाबले काफी कमजोर रहा था. इसके बाद ‘द अप्रैंटिस’ साल 2004-2015 तक चला एक रियलिटी टीवी शो था, जिसकी शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप ने की थी. वह खुद इस शो के होस्ट थे. शो में ट्रंप का एक डायलॉग ‘यू आर फायर्ड’ भी खूब फेमस हुआ था. 14 सीजन वाले इस शो में ट्रंप प्रतिभागियों से सवाल पूछते थे. इस शो से ट्रंप ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.
डोनाल्ड के बारे में 20 रोचक बातें
- 1990 के दशक में डोनाल्ड ट्रंप ने अपना एक वीडियो गेम शुरू किया था, जिसका मूल्य 10 मिलियन डॉलर था.
- एक निजी टेलीविजन चैनल में डोनाल्ड ने दावा किया था कि उनके पास 400 मिलियन डॉलर हैं, जिसे वह जब चाहे खर्च कर सकते हैं.
- नामी मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ 4.5 मिलियन डॉलर है. इसमें उतार-चढ़ाव होता रहता है.
- डोनाल्ड ट्रंप पॉलुलर टीवी शो द अप्रैंजिस में नजर आए थे. यह लोकप्रिय शो रहा है. बताया जाता है कि उन्होंने यह शो करने के लिए करीब चार लाख डॉलर (375,000) फीस के रूप में ली थी.
- डोनाल्ड की क्लोदिंग लाइन को चीन और बांग्लादेश समेत अन्य देशों में मैन्यूफैक्चर किया जाता है.
- वह कुछ ब्रांड्स को आउसोर्स करते हैं. इनमें गोल्फ कोर्स के अलावा रियल एस्टेट वेंचर्स शामिल हैं.
- डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहा जाता है कि वह शराब या अन्य नशा नहीं करते हैं.
- नशा नहीं करने वाले ट्रंप ने वर्ष 2007 में वोदका का ब्रांड लॉन्च किया था, लेकिन यह कभी मार्केट में बेचा नहीं गया.
- डोनाल्ड ने तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी का नाम इवाना, दूसरी का नाम मारना मैपल्स, जबकि तीसरी और फिलहाल पत्नी का नाम मेलानिया है.
- ट्रंप की हर शादी को लेकर कोई ना कोई विवाद जुड़ा हुआ है.
- डोनाल्ड की वर्तमान पत्नी मेलानिया और उनके बेटी इवांका में सिर्फ 11 वर्ष का अंतर है.
- पहली पत्नी इवाना ने डोनाल्ड ट्रंप पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 1989 में ट्रंप उनके साथ दुष्कर्म और मारपीट कर चुके हैं.
- ट्रंप के कसीनो अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में हैं.
- डोनाल्ड अमेरिका के शिकागो स्थित ट्रंप टावर में रहते हैं. यह 90 मंजिला बिल्डिंग दुनिया की ऊंची इमारतों में शुमार है.
- वह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद 16 हाई-एंड गोल्फ कोर्सेज के मालिक भी हैं.
- वह रोजाना गोल्फ गोल्फ खेलते हैं. वह समय बिताने के लिए भी गोल्फ खेलते हैं.
- ट्रंप को X पर हर महीने करीब 70 हजार फॉलोअर्स ज्वाइन करते हैं.
- ट्रंप के नाम सबसे ज्यादा ट्वीट्स का रिकॉर्ड दर्ज है.
- अनुमान के अनुसार,वह वह 372 ट्वीट्स हर माह करते हैं.
- हॉलीवुड की तरफ से वॉक ऑफ फेम का टाइटल मिला हुआ है.
- अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ 27 की उम्र में 14,000 अपार्टमेंट्स के मालिक बन गए थे.
- पेशवर राजनेता नहीं होने के बावजूद वह राष्ट्रपति बनने वाले पहले शख्स हैं.
- वह सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति होंगे. 2029 को जब अपना कार्यकाल पूरा करेंगे तो डोनाल्ड ट्रंप 82 साल के हो जाएंगे.