States News
UP Flat Scheme 2025 : लखनऊ में योगी सरकार दे रही सस्ते फ्लैट्स, यहां जानिये कीमत, खूबी और छूट समेत अन्य डिटेल
UP Flat Scheme 2025 : लखनऊ में योगी सरकार दे रही सस्ते फ्लैट्स, यहां जानिये कीमत, खूबी और छूट समेत अन्य डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 3, 2025
Updated On: Monday, February 3, 2025
UP Flat Scheme 2025 : लखनऊ में सस्ते और डिस्काउंट वाले फ्लैट्स खरीदना चाहते हैं तो लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के शानदार ऑफर के बारे में जानकारी ले लीजिए.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 3, 2025
UP Flat Scheme 2025 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने सपनों का आशियाना बनाना चाहते हैं तो लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. LDA की आवासीय स्कीम में लोग 22 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये में फ्लैट मौजूद हैं. अच्छी बात यह है कि प्राधिकरण इन फ्लैटों पर 1 लाख से लेकर 1.50 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है. 22 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के फ्लैट पर LDA एक लाख रुपये की छूट दे रहे हैं, जबकि 50 लाख से लेकर 75 लाख रुपये तक के फ्लैट्स पर 1.50 लाख रुपये छूट दी जा रही है.
8 अपार्टमेंट्स में उपलब्ध हैं फ्लैट्स
LDA के अधिकारियों के मुताबिक, कानपुर रोड योजना में कई अपार्टमेंट्स में फ्लैट्स बनाए गए हैं. कानपुर रोड योजना के मघा, दीपशिखा, अश्लेषा, भरणी, फाल्गुनी, सनराइज, पूर्वा और श्रवण अपार्टमेंट में बिक्री के लिए फ्लैट्स उपलब्ध हैं. आवासीय स्कीम के तहत LDA इन फ्लैट्स को बेच रहा है.
रेडी टू मूव हैं फ्लैट्स
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से मुहैया जानकारी के अनुसार, कानपुर रोड योजना के तहत बने मघा, अश्लेषा, भरणी, फाल्गुनी, सनराइज, पूर्वा, श्रवण और दीपशिखा अपार्टमेंट्स में सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव हैं. बिक्री के उपलबध ये फ्लैट 1BHK, 2 BHK और 3 BHK कैटेगरी में हैं. इन फ्लैट्स की कीमत भी 28 लाख रुपये से लेकर 62 लाख रुपये तक है.
5%-10% भुगतान पर मिल जाएगा फ्लैट
LDA ने इस आवासीय योजना में सरकारी कर्मचारियों और सामान्य नागरिकों को छूट भी दे रहा है. इसके तहत सरकारी कर्मचारियों द्वारा 25 प्रतिशत औ सामान्य नागरिकों द्वारा 35 प्रतिशत तक का भुगतान करने पर इन फ्लैट्स का तत्काल पजेशन मिल जाएगा. इसके बाद यानी आवंटन के 45-90 दिनों के भीतर पूर्ण धनराशि जमा करने पर पाएं 3 से 6 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी.
कहां से सकेंगे जानकारी ?
इस आवासीय स्कीम को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बताया है कि दफ्तर जाकर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से 5 बजे तक जानकारी हासिल कर सकता है. वहीं, lDA ने टोल फ्री नंबर 1800-1800-5000 भी जारी किया है. इसके तहत सुबह से समय तक ऑफिस के दौरान जानकारी हासिल कर सकते हैं. अगर आप घर बैठे जानकारी चाहते हैं तो lDA की आधिकारिक वेबसाइट http://ldaonline.co.in पर विजिट कर सकते हैं.
- आवासीय स्कीम की खूबियां
- 5 प्रतिशत भुगतान पर होगा आवंटन
- बिक्री के उपलब्ध सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव
- निजी फ्लैट्स के मुकाबले अधिक कारपेट एरिया
जान लें ऑफर के बारे में
- 22 लाख से 50 लाख रुपये तक के फ्लैटों पर 1 लाख की छूट
- 50 लाख से 75 लाख तक के फ्लैटों पर 1.5 लाख की छूट
कब तक है
लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में विशेष ऑफर 30 मार्च, 2025 तक लागू है.