States News
योगी आदित्यनाथ ने लिया अयोध्या की हार का बदला, 60 हजार से अधिक वोटों से BJP के चंद्रभानु ने जीती मिल्कीपुर सीट
योगी आदित्यनाथ ने लिया अयोध्या की हार का बदला, 60 हजार से अधिक वोटों से BJP के चंद्रभानु ने जीती मिल्कीपुर सीट
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, February 8, 2025
Updated On: Saturday, February 8, 2025
Milkipur By Election Result 2025 : मिल्कीपुर (Milkipur) सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. काउंटिंग की शुरुआत से ही BJP के चंद्रभानु पासवान ने बढ़त बना ली और फिर जीत हासिल की.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, February 8, 2025
Milkipur By Election Result 2025 : लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में मिली हार का बदला आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ले ही लिया. फैजाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सीट मिल्कीपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव में BJP के उम्मीदवार ने 60 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. यह हार लंबे समय तक समाजवादी पार्टी को भी सालती रहेगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 8 महीने के भीतर अयोध्या में लोकसभा में हुई हार का शानदार बदला दिया. उपचुनाव में BJP के कैंडिडेट चंद्रभानु प्रसाद (CHANDRABHANU PASWAN) को 146397 और SP के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 84687 वोट ही मिले. इस तरह BJP ने इस सीट पर 60 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की. इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद प्रत्याशी थे. बता दें कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से जीतकर सपा से सांसद बनने के बाद अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी.
अपने ही बूथ पर हारे SP कैंडिटेट
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी होने पर एक चौंकाने वाला सच भी सामने आया है. एक ओर BJP के चंद्रभानु पासवान 60 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की तो दूसरी ओर SP उम्मीदवार अजीत प्रसाद अपने बूथ इनायतनगर में हार. हार के बाद फैजाबाद से SP के सांसद और मिल्कीपुर विधानसभा सीट से SP उम्मीदवार अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद एक वीडियो में सपा उम्मीदवार की जीत की घोषणा करते हुए नजर आए.
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई
मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यहां पर बता दें कि 5 फरवरी को हुए मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था.
अखिलेश ने X पर पोस्ट कर जीत पर किया कटाक्ष
उधर, इस हार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. इसमें लिखा है- पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है. ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था. पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है. ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे. उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा. जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा. न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून. भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे.