शादी सीजन में लगाना है खूबसूरती का तड़का तो रीक्रिएट करें Nargis Fakhri के ये Latest एथनिक लुक्स

शादी सीजन में लगाना है खूबसूरती का तड़का तो रीक्रिएट करें Nargis Fakhri के ये Latest एथनिक लुक्स

Authored By: Pooja Attri

Published On: Sunday, February 23, 2025

Updated On: Monday, February 24, 2025

शादी सीजन में लगाना है खूबसूरती का तड़का तो रीक्रिएट करें Nargis Fakhri के ये Latest एथनिक लुक्स

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding: आज हम आपके लिए नरगिस फाखरी के कुछ ऐसे खूबसूरत एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप शादी फंक्शन में तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं. आइए देखें एक्ट्रेस की कुछ शानदार तस्वीरें.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Monday, February 24, 2025

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding: ‘रॉकस्टार’ (Rockstar) एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग के साथ सीक्रेट मैरिज कर ली है. हालांकि, नरगिस ने अपनी शादी की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है और न ही उनकी शादी की कोई फोटो सोशल मीडिया पर आई. लेकिन एक्ट्रेस के हनीमून की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद से ही फैन्स नरगिस फाखरी को खूब सर्च कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए नरगिस फाखरी के कुछ ऐसे खूबसूरत एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप शादी फंक्शन में तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं. आइए देखें एक्ट्रेस की कुछ शानदार तस्वीरें.

बेज लहंगा (Beige Lehenga)

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस बेज लहंगा चोली में नरगिस फाखरी बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. नेट फैब्रिक वाले इस डिजाइनर लहंगे को एक्ट्रेस ने डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया. वहीं, लाइट कुंदन नेकपीस और ईयररिंग्स के साथ मेकअप को मिनिमल रखा. शादी सीजन में अगर आप ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा.

यह भी पढ़ें: Saree Design For Wedding Season: शादी में चाहिए रॉयल लुक तो साउथ की इन 3 हसीनाओं से लें साड़ी आइडिया, खूबसूरती ऐसी देखते रह जाएंगे लोग

लाल साड़ी (Red Net Saree)

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

नेट फैब्रिक वाली इस लाल साड़ी में नरगिस बेहद स्टनिंग पोज दे रही हैं. इस प्रीड्रेप साड़ी को उन्होंने डब्ल्यू डिजाइन में बने यू नेकलाइन ब्लाउज और सिल्वर ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया. वहीं, नो एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप ने नरगिस की सादगी को बरकरार रखा. वेडिंग फंक्शन में क्लासी और एलिगेंट लुक के लिए नरगिस के इस लुक को कॉपी किया जा सकता है.

मिरर वर्क लहंगा (Mirror Work Lehenga)

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

ऑफव्हाइट कलर के इस लहंगा चोली में नरगिस फैशन स्टेटमेंट सेट कर रही हैं. इस मिरर वर्क लहंगे को नरगिस ने मैचिंग डीप वी नेकलाइन चोली और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ टीमअप किया. वहीं, पाशा स्टाइल ईयररिंग्स, कंगन और सटल मेकअप ने नरगिस की खूबसूरती में चार-चांद लगाए. शादी फंक्शन में ऐसा लहंगा पहनकर आप पूरी लाइमलाइट चुरा लेंगी.

यह भी पढ़ें: Saree Designs For Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर दिखेंगी बिल्कुल नई नवेली दुल्हन, रीक्रिएट करें इन 5 एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट रेड साड़ी लुक्स

साटन साड़ी (Satin Saree)

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

साटन की इस दो रंगों वाली साड़ी में नरगिस फैशन ट्रेंड सेट करती हुई नजर आ रही हैं. एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस गोल्डन साड़ी को उन्होंने ब्लाउज और मैचिंग क्रॉप श्रग के साथ पहना, जो लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है. वहीं, रेड नेकपीस, ईयररिंग्स, रेड लिपस्टिक और मैसी हेयर बन ने नरगिस की लुक को पूरा किया. शादी सीजन में ट्रेंडी लुक पाने के लिए नरगिस का यह लुक कॉपी किया जा सकता है.

ऑरेंज लहंगा (Orange Lehenga)

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

Nargis Fakhri ethnic looks for wedding

ऑरेंज कलर भी आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. रॉ सिल्क फैब्रिक वाले इस संतरी लहंगा चोली में नरगिस बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को एक्ट्रेस ने मैचिंग वी नेकलाइन चोली और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया. वहीं, गोल्डन ग्रीन चोकर और चांदबाली ने नरगिस की लुक में खूबसूरती का तड़का लगाया. शादी सीजन में अगर आप लहंगे का ऐसा लेटेस्ट डिजाइन पहनकर जाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी.

यह भी पढ़ें: Aadar Alekha Wedding: भाई की शादी में लाल साड़ी पहन करीना कपूर ने लूट ली महफिल, आलिया भट्ट भी पिंक साड़ी में दिखीं बेहद हसीन, देखें तस्वीरें

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण