मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स: नथिंग फोन (3a), पोको M7 5G…

मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स: नथिंग फोन (3a), पोको M7 5G…

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Friday, February 28, 2025

मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स: नथिंग फोन (3a), पोको M7 5G और अधिक
मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स: नथिंग फोन (3a), पोको M7 5G और अधिक

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अगले महीने तक इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है। हमने मार्च में लॉन्च होने वाले कुछ प्रमुख स्मार्टफोन्स की सूची अपडेट की है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Friday, February 28, 2025

Upcoming smartphones in March 2025: मार्च 2025 में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयार है। मोबाइल कांग्रेस वीक के करीब आते ही प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए डिवाइसेज की घोषणा कर चुकी हैं। नथिंग और पोको जैसी कंपनियों ने अपने लॉन्च की तारीखें पक्की कर दी हैं, जिससे स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक समय बन गया है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अगले महीने तक इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है। हमने मार्च में लॉन्च होने वाले कुछ प्रमुख स्मार्टफोन्स की सूची अपडेट की है।

सैमसंग गैलेक्सी A-सीरीज

सैमसंग मार्च 2025 में अपनी नई A-सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स- गैलेक्सी A56, A36 और A26 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन फोन्स के लिए कंपनी ने Looks that Slay और More Awesome जैसे प्रमोशनल स्लोगन जारी किए हैं। गैलेक्सी A56 में एल्यूमिनियम फ्रेम और IP67 सर्टिफिकेशन मिलने की संभावना है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा सेटअप हो सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।

गैलेक्सी A36 में Snapdragon 6 Gen 3 या 7s Gen 2 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें 6.6-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 50MP+8MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह 5000mAh बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। गैलेक्सी A26 संभवतः Exynos 1280 चिपसेट पर चलेगा, जिसमें एक नॉच डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन हो सकता है। यह सीरीज 2 मार्च को लॉन्च होगी।

नथिंग फोन (3a) सीरीज

नथिंग अपने नए नथिंग फोन (3a) और फोन (3a) प्रो को 4 मार्च को लॉन्च करने वाला है। लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि ये स्मार्टफोन्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पारदर्शी बैक और Glyph लाइटिंग के साथ आएंगे। फोन (3a) में ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ एक पिल-शेप मॉड्यूल हो सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जिसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा।

दोनों स्मार्टफोन्स में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है। फोन (3a) 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलने की संभावना है। दोनों डिवाइसेज में 5000mAh की बैटरी, 6.77-इंच 120Hz डिस्प्ले, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 मिलने की उम्मीद है।

शाओमी 15 अल्ट्रा

शाओमी ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप शाओमी 15 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है, जो क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 6.73-इंच का LTPO डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक HDR ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसकी कीमत 6,499 युआन (लगभग ₹78,024) रखी गई है। यह डिवाइस 2 मार्च को MWC 2024 में ग्लोबल लॉन्च होगा और उसी दिन भारत में भी पेश किए जाने की संभावना है। इस फोन में Leica के साथ डेवलप किया गया क्वाड-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का नया पेरिस्कोप लेंस 4.3x जूम के साथ मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर और f/1.63 अपर्चर के साथ आएगा। फोन में 6000mAh की बैटरी होगी, जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, हालांकि इसमें Qi2 सपोर्ट नहीं मिलेगा। यह IP68 रेटिंग के साथ आएगा और एक वैकल्पिक फोटोग्राफी किट भी उपलब्ध कराएगा।

वीवो T4x

वीवो मार्च में अपनी T4 सीरीज का विस्तार करने जा रहा है और वीवो T4x को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यह डिवाइस Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसका AnTuTu स्कोर 728,000 से अधिक होने की उम्मीद है। फोन में 50MP का AI कैमरा और कई स्मार्ट AI फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें Dynamic Light फीचर होगा, जिससे यूजर्स नोटिफिकेशन इफेक्ट्स को कस्टमाइज कर सकेंगे। यह स्मार्टफोन Pronto Purple और Marine Blue कलर में आ सकता है। फोन में 6500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है और इसकी कीमत ₹15,000 से कम हो सकती है।

पोको M7 5G

पोको मार्च में भारत में पोको M7 5G लॉन्च करने जा रहा है। यह पहला स्मार्टफोन होगा जो ₹10,000 से कम कीमत में 12GB रैम (6GB फिजिकल + 6GB वर्चुअल) के साथ आएगा। यह Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर चलेगा और पोको M6 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस फोन को पोको M7 प्रो का बजट-फ्रेंडली विकल्प माना जा रहा है। डिवाइस का डिजाइन ग्रीनिश-ब्लू मैट फिनिश में होगा और इसमें क्वाड-कटआउट कैमरा मॉड्यूल होगा, हालांकि इसके कैमरा सेटअप को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें