Lifestyle News
Laung Khane ke Fayede: रोजाना खाने के बाद लौंग चबाने से दूर होती हैं सेहत से जुड़ी ये 7 समस्याएं
Laung Khane ke Fayede: रोजाना खाने के बाद लौंग चबाने से दूर होती हैं सेहत से जुड़ी ये 7 समस्याएं
Authored By: Pooja Attri
Published On: Friday, February 28, 2025
Updated On: Friday, February 28, 2025
Laung Khane ke Fayede: आज हम आपको खाने के बाद लौंग चबाने के कई ऐसे लाभ बताएंगे, जिन्हें जानना आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं लौंग चबाने के जबरदस्त फायदे.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Friday, February 28, 2025
Laung Khane ke Fayede: लौंग को आयुर्वेद में औषधि समान माना गया है, जिससे हजारों सालों से कई बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. लौंग एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, जिससे सेहत को कई तरह के लाभ प्राप्त हो सकते हैं. आमतौर पर लौंग को खाने या चाय के स्वाद को बढ़ाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है लौंग को अगर खाने के बाद चबाया जाए तो इससे सेहत को ढेरों फायदे (Clove Health Advantages) मिल सकते हैं? आज हम आपको खाने के बाद लौंग चबाने के कई ऐसे (Clove For Pain Relief) लाभ बताएंगे, जिन्हें जानना आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं लौंग चबाने के जबरदस्त फायदे.
पाचन को हेल्दी रखे
लौंग में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं जैसे- अपच, गैस और एसिडिटी से छुटकारा पाया जा सकता है. अगर आप रोजाना खाने के बाद लौंग चबाते हैं तो इससे पेट की जलन और सूजन को शांत कर सकते हैं.
इम्युनिटी को मजबूत बनाए
लौंग में एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जिससे इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है. अगर आप रोजाना खाने के बाद लौंग चबाते हैं तो इससे शरीर मौसमी बीमारियों जैसे- सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल फीवर की चपेट में आने से बचे रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Garlic Side Effects: रात को लहसुन खाना पड़ सकता है सेहत पर भारी, हो सकते हैं ये 3 गंभीर नुकसान
मसूड़ों और दांतों को हेल्दी रखे
लौंग एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. इसके सेवन से मुंह के बैक्टीरिया का खात्मा करके सांसों की बदबू को दूर किया जा सकता है. लौंग का सेवन मसूड़ों की सूजन और दांतों के दर्द में भी उपयोगी साबित हो सकती हैं.
हड्डियों को स्ट्रॉन्ग रखे
लौंग में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम की भी अच्छी मात्रा मौजूद होती है, जिससे जोड़ों और मसल्स को मजबूत बनाने में मदद मिलती है. अगर आप रोजाना खाने के बाद लौंग चबाते हैं तो इससे आप हड्डियों में होने वाली बीमारियों से बचे रहते हैं.
बलगल और खांसी में उपयोगी
लौंग में पाए जाने वाले एंटीइंफ्लेमेटरी गुण फेफड़ों को सेहतमंद बनाए रखने में मददगार होते हैं. अगर आप रोजाना लौंग चबाते हैं तो इससे गले में जमे हुए बलगम, खांसी और अस्थमा जैसी समस्याओं से राहत प्रदान होती है.
यह भी पढ़ें: Harms of Irregular Sleep: रोजाना रात को सोने का समय कर लें फिक्स, वरना भुगतने पड़ेंगे इसके 5 घातक परिणाम
ब्लड शुगर को मेंटेन करे
लौंग में पाए जाने वाले गुण शरीर में इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने में सहायक होते हैं. यही वजह है कि लौंग का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है.
वजन को तेजी से घटाए
लौंग में मौजूद गुण शरीर के मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाने में मददगार होते हैं. इसके सेवन से एक्स्ट्रा फैट को आसानी से बर्न किया जा सकता है. अगर आप तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो रोजाना खाने के बाद लौंग चबाना शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें: Fat Burner: बढ़ते हुए वजन को तेजी से कम कर सकती हैं किचन में रखी ये 3 चीजें, आप भी कीजिए ट्राई