Team India vs Australia semi final match: रोहित शर्मा के पास बदला लेने का मौका, जानें कब-कहां और किससे होगी टक्कर?

Team India vs Australia semi final match: रोहित शर्मा के पास बदला लेने का मौका, जानें कब-कहां और किससे होगी टक्कर?

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, March 3, 2025

Updated On: Monday, March 3, 2025

Team India vs Australia semi final match: रोहित शर्मा के पास बदला लेने का मौका, जानें कब-कहां और किससे होगी टक्कर?
Team India vs Australia semi final match: रोहित शर्मा के पास बदला लेने का मौका, जानें कब-कहां और किससे होगी टक्कर?

Team India vs Australia semi final match revenge chance 4 march 2025: सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च, 2025 को होगा. रोहित शर्मा के पास बदला लेने का मौका है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, March 3, 2025

Team India vs Australia semi final match revenge chance 4 march 2025 : टीम इंडिया ने रविवार (2 मार्च, 2025) को दुबई में खेले गए आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 44 रन से हराया. अब 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. एकदिवसीय मैचों की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था.

दुबई में होगा पहला सेमीफाइनल

2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने करोड़ों भारतीयों की आंखों में आंसू ला दिए थे. यहां तक कि मैदान में ही रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों की आंखें नम हो गई थीं. ऐसे में अब रोहित एंड कंपनी के पास मौका है. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले 4 मार्च से शुरू हो जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी.यह मैच चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल में होगा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से

2 मार्च को न्यूजीलैंड का हराने के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप ए में पहले नंबर पर रही. अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को होगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराया था. इसके बाद आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत है. अब भारत के पास मौका है ऑस्ट्रेलिया को हरा बदला लेने के साथ ही खिताब भी अपने नाम करने का.

कब-कहां और कितने बजे होगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. 4 मार्च को दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. भारतीय समय के अनुसार, इस मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर हो जाएगी. दुबई में रहने वाले भारतीय फैन्स इसे वहां दोपहर 1 बजे से देख सकते हैं. टॉस का समय भारत में दोपहर 2 और दुबई में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट रहेगा,

नॉक आउट के मुकाबलों का शेड्यूल

4 मार्च (मंगलवार) – सेमीफाइनल 1 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
समय: दोपहर 2:30 बजे
जगह:  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम – दुबई

5 मार्च (बुधवार) – सेमीफाइनल 2 – दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
समय: दोपहर 2:30 बजे
जगह: गद्दाफी स्टेडियम – लाहौर

9 मार्च (रविवार) – फाइनल
समय: दोपहर 2:30 बजे
जगह : गद्दाफी स्टेडियम – लाहौर (गद्दाफी स्टेडियम)/(दुबई) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा.

यह भी पढ़ें: Champions trophy 2025 Schedule: देखिये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

 

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें