Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के ‘रहस्यमयी’ बॉलर के बारे में 20 रोचक बातें, जानें कितनी है वरुण चक्रवर्ती की नेटवर्थ

Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के ‘रहस्यमयी’ बॉलर के बारे में 20 रोचक बातें, जानें कितनी है वरुण चक्रवर्ती की नेटवर्थ

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, March 3, 2025

Updated On: Monday, March 3, 2025

Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के 'रहस्यमयी' बॉलर के बारे में 20 रोचक बातें, जानें कितनी है वरुण चक्रवर्ती की नेटवर्थ
Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के 'रहस्यमयी' बॉलर के बारे में 20 रोचक बातें, जानें कितनी है वरुण चक्रवर्ती की नेटवर्थ

Varun Chakravarthy Champions Trophy 2025 India new zealand Highlights : वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के दम पर कीवी टीम को 44 रन से हरा दिया. भारत 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल खेलेगा.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, March 3, 2025

Varun Chakravarthy Champions Trophy 2025 India new zealand Highlights : टीम इंडिया ने दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफाइनल से पहले हुए अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक बना ली. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 249 रन बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑलआउट करके आसानी से यह मैच जीत लिया. इससे पहले टीम इंडिया के टॉप बैट्समैन में शामिल रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही फ्लॉप रहे. वहीं, इस जीत के हीरो रहे स्पिन बॉलर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए.

मौका मिला तो चौका नहीं मार दिया ‘पंजा’

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में पहली बार मौका दिया गया. इसके बाद इस स्पिनर ने सीमित ओवर क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करके फैन्स का दिल जीता है. रविवार (02 मार्च, 2025) को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने उतरे. इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया कि मैन ऑफ द मैच बन गए.

वरुण चक्रवर्ती के आगे न्यूजीलैंड के धुरंधर फेल (Varun Chakravarthy Bowling)

वरुण चक्रवर्ती के बढ़िया प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की टीम टिक नहीं पाई. 245 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय स्पिनरों की सामने 205 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया में प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया था. हर्षित राणा की जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती को दी गई थी. कप्तान रोहित शर्मा का यह प्लान काम कर गया. वैसे वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया की ओर से जब-जब मौका मिला है को उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें : Team India vs Australia semi final match: रोहित शर्मा के पास बदला लेने का मौका, जानें कब-कहां और किससे होगी टक्कर?

वरुण ने लिए 5 विकेट

वरुण 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों का आउट किया. टीम इंडिया की ओर से बॉलर Varun Chakravarthy ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके. टीम इंडिया ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

जानिये वरुण चक्रवर्ती के बारे में

  • वरुण चक्रवर्ती का जन्म 29 अगस्त 1991 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ.
  • परिवार मध्यमवर्गीय था और उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे.
  • वरुण का बचपन से ही क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के प्रति भी लगाव था.
  • वरुण चक्रवर्ती अपनी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
  • वह गूगली, फ्लिपर, और मिस्ट्री स्पिन के जरिये बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.
  • वरुण ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत घरेलू क्रिकेट से की.
  • कुछ ही समय में उन्होंने आईपीएल और भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई.
  • उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई के एक स्थानीय स्कूल से पूरी की.
  • वरुण चक्रवर्ती एक तमिल हिंदू परिवार से हैं.
  • हायर एजुकेशन के तौर पर उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की
  • कुछ वर्षों तक आर्किटेक्ट के रूप में भी काम किया.
  • 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर खेलना शुरू किया.
  • 2018-19 के विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की.
  • 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया.
  • 2025 तक, वरुण चक्रवर्ती की कुल संपत्ति (नेट वर्थ) ₹30-35 करोड़ के आसपास अनुमानित है.
  • 2019 में पंजाब किंग्स ने 8.4 करोड़ में खरीदा, लेकिन चोट के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल सके.
  • 2020 में KKR में आए और 17 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया
  • 2021 में भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया.
  • 2025 तक वे KKR के मुख्य स्पिनर बने हुए हैं.

भारतीय टीम की प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI- विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओरूक.

यह भी पढ़ें : Champions trophy 2025 Schedule: देखिये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें