States News
Delhi Water Crisis: दिल्ली के किन इलाकों में नहीं आएगा पानी? देखें पूरी लिस्ट, क्या आपका इलाका भी है शामिल?
Delhi Water Crisis: दिल्ली के किन इलाकों में नहीं आएगा पानी? देखें पूरी लिस्ट, क्या आपका इलाका भी है शामिल?
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, March 3, 2025
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों के मुताबिक 4 और 5 मार्च को साउथ दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, इसके अलावा दिल्ली के कुछ और इलाकों में दिक्कत होगी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की विदाई के साथ ही गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के मुताबिक, राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जल संकट होगा, क्योंकि पानी की सप्लाई प्रभावित रहने की संभावना है. पूरी दिल्ली में जल संकट देखने को मिल सकता है. ऐसे में DJB लोगों ने पानी स्टोर करने के साथ ही संभालकर इस्तेमाल करने की एडवाइजरी अभी से जारी कर दी है.
कब से होगा जल संकट?
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों के मुताबिक, 4 और 5 मार्च को खासकर साउथ दिल्ली के अधिकांश इलाकों में पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है. पानी की यह दिक्कत राजधानी के कुछ और हिस्सों में होगी, लेकिन सबसे प्रभावित दक्षिण दिल्ली के लोग होंगे. जल बोर्ड अफसरों के अनुसार, साउथ दिल्ली के अधिकांश इलाकों में जल संकट रहेगा, ऐसे में लोगों से धैर्य रखने और महकमे के साथ सहयोग करने की अपील की गई है.
क्यों नहीं आएगा पानी?
DJB के अधिकारियों का कहना है कि खानपुर गांव में जिस अंडरग्राउंड वाटर टैंक से पानी सप्लाई होता है, उसकी सफाई की जाएगी. यह 48 घंटे तक चलेगा, इसलिए इन इलाकों में 4 और 5 मार्च को पानी नहीं आएगा.
4 मार्च को कहां-कहां होगा जल संकट
- वसंत कुंज
- छत्तरपुर
- जसोला
- नेहरू कैंप
- रघुवीर नगर
- गीता कॉलोनी
- लक्ष्मी नगर
- रमेश पार्क
- मयूर विहार फेज-1 एलआईजी फ्लैट्स
- मालवीय नगर
- जनकपुरी सी-2 ए ब्लॉक
- ए-1 ए-ब्लॉक
5 मार्च को कहां-कहां नहीं आएगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों का कहना है कि भजनपुर, शास्त्री पार्क, कुतुब एनक्लेव, महरौली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, एमबी रोड, बदरपुर, चिराग दिल्ली, द्वारका, नसीरपुर, मंगलापुरी, यमुना विहार,उस्मानपुर सहित ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में जल आपूर्ति पर असर रहेगा.
क्या है उपाय?
दिल्ली जल बोर्ड ने जल संकट के चलते आवश्यकता पड़ने पर वाटर टैंकर से भी पानी की सप्लाई करने की योजना बनाई है. पानी के टैंकर के लिए आवेदन के लिए या फिर किसी भी आपात स्थिति में या शिकायत दर्ज करने के लिए DJB के केंद्रीय 24×7 हेल्पलाइन नंबर 18002335522 पर कॉल कर सकते हैं. यहां पर बता दें कि आपात स्थिति में दिल्ली जल बोर्ड लोगों को फ्री पानी भी मुहैया कराता है. लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पानी का टैंकर मंगा सकते हैं.