Sports News
Champions Trophy IND vs AUS: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के खिलाफ क्यों शुरू हुआ माइंड गेम
Champions Trophy IND vs AUS: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के खिलाफ क्यों शुरू हुआ माइंड गेम
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Tuesday, March 4, 2025
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया पर दबाव डालने के लिए माइंड गेम शुरू हो गया है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के सभी मैच दुबई में खेलने की आलोचना की है. हालांकि इन आलोचकों के सभी सवालों एवं दावों का जवाब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘दुबई हमारा घर नहीं है. यहां की पिच हमारे लिए भी एक सवालिया निशान है.’
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
हाईलाइट
- सेमीफाइनल से पहले भारत के खिलाफ माइंड गेम शुरू.
- आलोचकों और पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि परिस्थितियों से परिचित होने का भारत को अनुचित लाभ मिला.
- इंडिया की टीम यात्रा से होने वाली थकावट से बची, इसका लाभ भारत को मिला.
- ऑस्ट्रेलिया हर महत्वपूर्ण मैच से पहले इस तरह के माइंड गेम का सहारा लेता है.
Champions Trophy IND vs AUS: कुछ घंटे बाद ही दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच शुरू होने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पहले कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इनमें इंग्लैंड और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं. ये पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय टीम पर दुबई में अनुचित लाभ मिलने की आलोचना कर दबाव बना रहे हैं. जबकि यह सरासर गलत है.
पूर्व क्रिकेटरों के क्या है आरोप
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन सहित कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने दावा किया था कि भारत द्वारा बिना यात्रा किए अपने सभी मैच दुबई में खेलने का लाभ मिला है. यदि भारत अलग-अलग शहरों और पिचों में खेलता तो नतीजा कुछ और भी हो सकता था. जानकारी हो कि भारत लीग मैच में बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंचा है. साथ ही दोनों ग्रुप में सबसे अधिक अंक (6) भारत को ही है. ग्रुप ‘बी’ में दक्षिण अफ्रीका 4 और ऑस्ट्रेलिया 3 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा है.
आईसीसी की आलोचना
इन पूर्व क्रिकेटरों के अलावा पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इनका आरोप है कि आईसीसी ने भारत के विभिन्न स्थानों के बीच यात्रा करने की थकान से बचने के लिए उसके सभी मैच दुबई में रखे हैं. जबकि यह सरासर गलत है. चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम तय होने से पहले ही भारतीय टीम प्रबंधन की ओर आईसीसी को बताया दिया गया था कि उनकी टीम पाकिस्तान मैच खेलने नहीं जाएगी. इसका कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंता थी. बीसीसीआई की इस चिंता के बाद आईसीसी में लंबी मंत्रणा हुई. लंबी चर्चा के बाद आईसीसी, भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हुए. चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने से पहले सभी टीमों ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी. सभी की सहमति के बाद ही भारत को दुबई में अपने मैच आवंटित किए गए.
रोहित शर्मा ने दिए जवाब
कप्तान रोहित शर्मा ने आलोचकों के सभी आरोपों को खारिज किया. रोहित शर्मा ने कहा कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिचों ने हर मैच में नई चुनौतियां पेश कीं हैं. जिस कारण टीम के लिए परिस्थितियों के अनुकूल ढलना मुश्किल हो गया. हमने जो तीन मैच खेले, सतह की प्रकृति एक जैसी थी. लेकिन तीनों खेलों में पिच ने अलग-अलग व्यवहार किया.
दुबई हमारे लिए भी नया
रोहित शर्मा ने आगे बताया कि सेमीफाइनल में हमें नहीं पता कि कौन सी पिच पर खेला जाएगा. लेकिन जो भी हो, हमें खुद को ढालना होगा. पिच को देखना होगा कि क्या हो रहा है. यहां चार या पांच पिच हैं. हमने जो तीन मैच खेले, पिच अलग-अलग थे. तीनों मैच में पिच ने अलग व्यवहार किया. दुबई की पिच हमारे लिए भी एक सवालिया निशान है. यह हमारा घर नहीं है. यह दुबई है. हम यहां इतने मैच नहीं खेलते. यह हमारे लिए भी नया है. भारत ने दुबई में अपने ग्रुप ए मैचों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश किया है. आज यानी मंगलवार को दुबई में भारत पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. वहीं कल यानी बुधवार (5 फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा.