Tech News
Poco M7 vs Poco M7 Pro, जानें दोनों फोन में क्या है अंतर
Poco M7 vs Poco M7 Pro, जानें दोनों फोन में क्या है अंतर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, March 4, 2025
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
पोको M7 में 6.88-इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दूसरी ओर, पोको M7 प्रो में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 395 PPI के साथ आती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
Poco M7 vs Poco M7 Pro: पोको M7, पोको का नया स्मार्टफोन, जो भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। यह पोको M7 प्रो 5G के नीचे की कैटेगरी में आता है, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन चिपसेट, बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह पोको M7 प्रो से कैसे अलग है, तो हमने दोनों डिवाइस की तुलना की है। आइए विस्तार से जानते हैं।
Poco M7 vs Poco M7 Pro: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में दोनों फोन में बड़ा अंतर है। पोको M7 में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है, जबकि पोको M7 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट मिलता है। रैम की बात करें, तो दोनों मॉडल 6GB रैम से शुरू होते हैं। हालांकि पोको M7 प्रो में अधिक स्टोरेज विकल्प मिलते हैं, जिसमें 256GB तक का वेरिएंट उपलब्ध है, जबकि पोको M7 केवल 128GB स्टोरेज तक सीमित है। दोनों फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है।
Poco M7 vs Poco M7 Pro: कैमरा
कैमरे की बात करें, तो पोको M7 में 50 मेगापिक्सल का मेन वाइड कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह 1080p वीडियो को 30 FPS पर रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो को 30 FPS पर रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
वहीं, पोको M7 प्रो में अपग्रेडेड 50 मेगापिक्सल का मेन वाइड कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.5 है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। यह कैमरा भी 1080p वीडियो को 30 FPS पर रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी कैमरे की बात करें, तो पोको M7 प्रो में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
Poco M7 vs Poco M7 Pro: डिस्प्ले और डिजाइन
पोको M7 में 6.88-इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और लगभग 260 PPI की पिक्सल डेनसिटी प्रदान करता है।
दूसरी ओर, पोको M7 प्रो में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 395 PPI के साथ आती है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट करता है।
डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी की बात करें, तो पोको M7 प्रो को IP64 रेटिंग मिली हुई है, जिससे यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनता है, जबकि पोको M7 में ऐसी कोई रेटिंग नहीं दी गई है।
Poco M7 vs Poco M7 Pro: बैटरी, सॉफ्टवेयर
बैटरी के मामले में पोको M7 में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, पोको M7 प्रो में 5,110mAh की बैटरी मिलती है, लेकिन यह 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
बायोमेट्रिक्स की बात करें, तो दोनों फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं, लेकिन पोको M7 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है, जबकि पोको M7 प्रो में अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Xiaomi के HyperOS पर चलते हैं और इन्हें दो प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट मिलने की गारंटी दी गई है।