Special Coverage
ATM से खटाखट निकाल सकेंगे नोट, PF की व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी
ATM से खटाखट निकाल सकेंगे नोट, PF की व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी
Authored By: Suman
Published On: Friday, March 7, 2025
Updated On: Friday, March 7, 2025
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 version लॉन्च करने जा रहा है. इससे सब्सक्राइबर अपने खाते के जरिये किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे. इसके साथ ही कई नई अनूठी विशेषताएं भी शुरू की जाएंगी.
Authored By: Suman
Updated On: Friday, March 7, 2025
PF withdrawal from ATM: बैंक खाते की तरह पीएफ खाता (PF account) धारक भी किसी ATM से आसानी से अपना पैसा निकाल सकेंगे. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 version लॉन्च करने जा रहा है. इससे सब्सक्राइबर अपने खाते के जरिये किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे. इसके साथ ही कई नई अनूठी विशेषताएं भी शुरू की जाएंगी.
तेलंगाना में एक कार्यक्रम में मांडविया ने कहा कि यह नया वर्जन बिल्कुल बैंकिंग सुविधाओं की तरह होगा. उन्होंने कहा, ‘अगले दिनों में ईपीएफओ 3.0 आ जाएगा. इसका मतलब यह है कि ईपीएफओ एक बैंक की तरह काम करने लगेगा. जैसे कि एक बैंंक में लेनदेन होता है, उसी तरह से ईपीएफओ सब्सक्राइबर के पास भी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होता है जिससे वे सभी तरह के काम कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘न तो आपको ईपीएफओ के दफ्तर जाने की जरूरत होगी और न ही एम्प्लॉयर के पास जाने की. यह आपका पैसा है तो आप जब चाहें, जहां से चाहें निकाल सकते हैं. अभी आपको कई बार ईपीएफओ दफ्तर जाने की जरूरत होती है. मैं आपको वादा करता हूं कि अगले दिनों में आप जहां से भी चाहेंगे एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे. हम ईपीएफओ में इस तरह के सुधार कर रहे हैं.’
यह सुविधा मिलने के बाद पीएफ खाताधारकों के लिए जरूतर पर पैसे निकालना आसान हो जाएगा. वैसे तो पीएफ एक लॉन्ग टर्म का निवेश साधन है और उसमें से पैसे निकालना सही नहीं माना जाता, लेकिन कई बार लोगों के लिए ऐसा करना मजबूरी हो जाता है. शादी, मकान बनाने, मेडिकल इमरजेंसी या अन्य किसी आपात जरूरत के लिए लोग पैसा निकालना चाहते हैं. अभी पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता और इस प्रक्रिया में कई दिन या हफ्ते लग जाते हैं.
मांडविया ने कहा कि ईपीएफओ में अब कई तरह के सुधार हो रहे हैं. शिकायतें कम हो रही हैं और सेवाओं में सुधार हो रहा है. ईपीएफओ का सिस्टम और वर्किंग स्टाइल अब जन अनुकूल बन रहा है. उन्होंने कहा कि ईपीएफओ का प्लेटफॉर्म तेजी से बदल रहा है और हाल के वर्षों में इसमें कई बदलाव किये गए हैं. फंड ट्रांसफर, क्लेम ट्रांसफर, नाम में बदलाव, किसी बैंक से पेंशन निकालने जैसे कार्य काफी आसान हो गए हैं.
EPFO ने हाल में मेंबर्स के लिए आधार लिंक्ड यूएएन के मामले में प्रोफाइल को सेल्फ अपडेट करने के नियम बदल दिए हैं. अब कोई भी मेंबर बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकता है.
हाल में EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज दर 8.25% रखना तय किया है. यह निर्णय ईपीएफओे के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में हुई. वित्त वर्ष 2023 में पीएफ पर ब्याज दर सिर्फ 8.15% था. इसके पहले वित्त वर्ष 2022 में ब्याज दर सिर्फ 8.10% था.