Aamir Khan: ‘कबूल है…कबूल है…कबूल है’ आमिर खान ने कर दिया खुलासा; जानिये कौन हैं उनकी ‘गर्लफ्रेंड’
Aamir Khan: ‘कबूल है…कबूल है…कबूल है’ आमिर खान ने कर दिया खुलासा; जानिये कौन हैं उनकी ‘गर्लफ्रेंड’
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, March 16, 2025
Updated On: Sunday, March 16, 2025
Amir Khan: आमिर खान से खुद कबूल किया है कि वह और गौरी स्प्रैट पिछले एक साल से भी अधिक समय से रिलेशन में हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Sunday, March 16, 2025
Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Bollywood Actor Amir Khan) ने गौरी स्प्रैट (gauri spratt) के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने आपको सेटल्ड फील कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और गौरी स्प्रैट एक साल से भी अधिक समय से साथ है. अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए एक्टर ने यह अहम खुलासा किया है. इस खुलासे से एक्टर आमिर खान के फैन्स भी हैरत में हैं. इस कार्यक्रम में आमिर ने स्प्रैट का हाथ थामे हुए 1976 की हिंदी फिल्म ‘कभी कभी’ का गाना ”कभी कभी मेरे दिल में” भी गाया. 14 मार्च को 60 साल के हो चुके आमिर खान अपने नए रिश्ते से खुश लग रहे हैं.
मीडिया के सामने कबूला गौरी स्प्रैट से रिश्ता
एक्टर आमिर खान ने एक अनौपचारिक मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम के दौरान मीडिया को गौरी स्प्रैट (aamir khan gauri spratt relationship) के बारे जानकारी देते हुए अपने रिश्ते की बात भी कबूल की. आमिर ने गौरी स्प्रैट के बारे जानकारी दी कि वह बेंगलुरु (कर्नाटक) से हैं. आमिर यह जानकारी देकर मीडिया को भी चौंका दिया कि वह और स्प्रैड 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं.
एक साल से बढ़ी करीब
आमिर खान ने कबूल किया है कि उनका और गौरी स्प्रैट से संपर्क करीब डेढ़ साल पहले हुआ. स्प्रैट उस दौरान मुंबई में थीं और हमारी मुलाकात संयोगवश हुई, हम संपर्क में रहे और फिर ये सब अपने आप हो गया. आमिर ने बताया कि गौरी स्प्रैट ने उनकी ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं, सिवाय “दिल चाहता है” के. उन्होंने इच्छा जताई कि गौरी उनकी निर्देशित फिल्म “तारे जमीन पर” देखें.
आमिर के बच्चों से भी मिल चुकी हैं गौरी
गौरी पहले ही आमिर के बच्चों से मिल चुकी हैं, जिन्होंने उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है. वह शाहरुख खान और सलमान खान सहित आमिर के करीबी दोस्तों से भी मिल चुकी हैं. गौरी स्प्रैट लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद फैशन के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाया. वे वर्तमान में मुंबई में बीब्लंट सैलून चला रही हैं . इसके साथ ही आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़कर अपने पेशेवर जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर रही हैं.
2 शादी कर चुके हैं आमिर खान
गौरतलब है कि आमिर खान ने पहली शादी 1986 में फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी, लेकिन 2002 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद आमिर खान ने 2005 में निर्देशक किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए. दोनों ही विवाह आपसी सहमति से खत्म हुए. आमिर ने तो किरण राव को लेकर यहां तक कहा था कि अब हमेशा दोस्त रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की कौन थी ‘गर्लफ्रेंड’ और कौन है बीवी? कितनी है नेटवर्थ?
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।