Fatima Sana : आमिर खान की कॉस्टार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, खोल दी फिल्म इंडस्ट्री की पोल!
Fatima Sana : आमिर खान की कॉस्टार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, खोल दी फिल्म इंडस्ट्री की पोल!
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, April 14, 2025
Updated On: Tuesday, April 15, 2025
Fatima Sana : आमिर खान की 'दंगल' से चर्चा में आईं फातिमा सना शेख (Bollywood actress Fatima Sana Shaikh) ने अब इंडस्ट्री के कई राजों से पर्दा उठाया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, April 15, 2025
Fatima Sana : आमिर खान के साथ 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ फिल्म में पहलवान गीता फोगाट की दमदार भूमिका के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख (Bollywood actress Fatima Sana Shaikh) एक बार फिर चर्चा में हैं. सच बात तो यह है कि उन्होंने उस ब्रेकआउट भूमिका से बहुत पहले ही अपना अभिनय करियर शुरू कर दिया था. फातिमा सना शेख ने एक बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में प्रवेश किया. इस दौरान वह ‘चाची 420’, ‘इश्क’, ‘वन 2 का 4’, ‘खूबसूरत’ और ‘बड़े दिलवाला’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में दिखाई दीं.
फातिमा ने किया कठिन वक्त का सामना
इस बीच फातिमा ने एक बाल कलाकार के साथ होने वाली ज्यादती और काली सच्चाइयों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, जिसका सामना किसी भी बच्चे को नहीं करना चाहिए. फातिमा का कहना है कि निश्चित रूप से बतौर बाल कलाकार काम करने के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना किया.
15 घंटे करती थीं काम
फातिमा ने स्वीकार किया कि भले ही वर्तमान में सीमित कार्य घंटे और अभिभावक की निगरानी जैसे नियम हैं, लेकिव जब वह एक बाल कलाकार थीं तो 15 घंटे काम करती थी. इस दौरान यानी शूटिंग के दौरान अनुचित वयस्कों की बातें सुनती थी. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता सेट पर मौजूद थे. बावजूद इसके उन्हें दिक्कतें आईं.
मन पर पड़ता है असर
फातिमा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे शुरुआती आलोचना युवा दिमाग पर स्थायी प्रभाव डाल सकती है. अपनी शुरुआत के बारे में बात करते हुए फातिमा ने साझा किया कि उनका परिवार (मूल रूप से जम्मू और कश्मीर से है) मुंबई के कमालिस्तान और फिल्मिस्तान स्टूडियो के पास रहता था. उनके पैरेंट्स जिंदगी में बहुत स्ट्रगल कर रहे थे.
कास्टिंग काउच को लेकर उठा चुकी हैं सवाल
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख ने हाल ही में बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और ऑडिशन के नाम पर होने वाले स्कैम्स के बारे में बात की और बताया कि कैसे नए कलाकारों को फिल्मों के नाम पर तरह-तरह से ठगा जाता है. इसी के साथ उन्होंने कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव भी शेयर किया था.
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar : कैसे दिया अमिताभ बच्चन को कामयाबी का मंत्र, पढ़िये एक्टर मनोज कुमार से जुड़े अनसुने किस्से
कई फिल्मों में नजर आएंगीं फातिमा
वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा सना शेख के पास कई व्यस्त प्रोजेक्ट हैं. वह मेट्रो में नजर आएंगी. यह जुलाई 2025 में रिलीज़ होगी. इसके अतिरिक्त, फातिमा अक्षय कुमार अभिनीत सी. शंकरन नायर की आगामी बायोपिक का हिस्सा हैं. गौरतलब है कि फातिमा सना शेख ने साल 2016 में आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम किया. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी थीं, जो उनकी छोटी बहन बबीता फोगाट के रोल में नजर आईं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।