AIMIM के पत्र से गरमाई बिहार की सियासत, RJD और BJP आमने-सामने

AIMIM के पत्र से गरमाई बिहार की सियासत, RJD और BJP आमने-सामने

Authored By: सतीश झा

Published On: Friday, July 4, 2025

Last Updated On: Friday, July 4, 2025

AIMIM के पत्र से बिहार की राजनीति में हलचल, RJD और BJP के बीच टकराव तेज, सियासी बयानबाज़ी से गरमाया माहौल.
AIMIM के पत्र से बिहार की राजनीति में हलचल, RJD और BJP के बीच टकराव तेज, सियासी बयानबाज़ी से गरमाया माहौल.

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लिखे गए पत्र ने राजनीतिक गलियारों में गर्मी ला दी है. ओवैसी ने अपने पत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ने की इच्छा जताई है. सेक्युलर वोटों के बिखराव को रोकने की अपील की है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Friday, July 4, 2025

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. AIMIM के इस प्रस्ताव पर RJD की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि ओवैसी का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि उनकी पार्टी के चुनावी कदम अक्सर बीजेपी (BJP) को लाभ पहुंचाते हैं. एक नेता ने कहा, “हम ओवैसी की मंशा पर भरोसा नहीं कर सकते। उनका अब तक का राजनीतिक व्यवहार संदेहास्पद रहा है।”

अब इस प्रस्ताव पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, और INDIA गठबंधन के अन्य शीर्ष नेता मंथन करेंगे और अंतिम निर्णय लेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस पत्र पर चुटकी लेते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और RJD दोनों पर निशाना साधा है। BJP प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, “ओवैसी ने सही कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सबको एक साथ आना पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी सिर्फ बिहार नहीं, पूरे देश के लोगों के दिलों में बसती है.”
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बिहार को विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ा रही है. AIMIM के साथ आने या अलग लड़ने से NDA को कोई नुकसान नहीं होगा.

क्या AIMIM का साथ महागठबंधन को मिलेगा?

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो AIMIM का महागठबंधन में आना अल्पसंख्यक वोट बैंक को एकजुट कर सकता है. साथ ही इससे महागठबंधन की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान भी पहुंच सकता है. कई दल AIMIM को लेकर असहज महसूस कर सकते हैं.

AIMIM के इस पत्र से बिहार की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है. जहां RJD और INDIA गठबंधन सोच-विचार में हैं, वहीं BJP ने इसे अपने पक्ष में भुनाने की पूरी कोशिश की है. अब देखना यह होगा कि लालू-तेजस्वी इस प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेते हैं. क्या AIMIM को महागठबंधन में जगह मिलती है या नहीं.

तेजस्वी यादव के नाम की सुनामी, बनाएगी तेजस्वी सरकार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि बिहार की जनता इस बार पूरी तरह तैयार है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी. मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस बार जनता किसी भ्रम में नहीं आएगी. बिहार में तेजस्वी यादव के नाम की सुनामी चल रही है. जनता बदलाव चाहती है और वह बदलाव तेजस्वी यादव के रूप में दिखेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा, केंद्र की भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. यह सिर्फ बिहार की सरकार का बदलाव नहीं होगा, बल्कि पूरे देश में एक राजनीतिक संदेश जाएगा कि अब जनता महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही से तंग आ चुकी है.”

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें