Special Coverage
पीएम मोदी का नामीबिया में हुआ जोरदार स्वागत, दी गई 21 तोपों की सलामी
पीएम मोदी का नामीबिया में हुआ जोरदार स्वागत, दी गई 21 तोपों की सलामी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, July 9, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 9, 2025
पीएम मोदी का नामीबिया के विंडहोक में बुधवार को भव्य औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी गई. पीएम मोदी की एक दिवसीय यात्रा के दौरान अफ्रीकी देश की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उनका भव्य स्वागत किया. ये 8 दिनों में 5 देशों की यात्रा का उनका अंतिम पड़ाव है. इसके बाद अब वो भारत लौटेंगे.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, July 9, 2025
Namibia Welcomes PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी को औपचारिक स्वागत में 21 तोपों की सलामी दी गई. यह स्वागत समारोह उनके नामीबिया की एक दिवसीय यात्रा के दौरान आधिकारिक कार्यक्रमों की शुरुआत के दौरान किया गया. यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है और पिछले 27 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है.
पीएम मोदी ने एक्स पर किया ट्वीट
अफ्रीकी राष्ट्र के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इसे लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि नामीबिया में भारतीय समुदाय भारत-नामीबिया की घनिष्ठ मित्रता को लेकर बेहद आशावादी है और विंडहोक में हुए विशेष स्वागत में यह झलकता है. मुझे अपने प्रवासी समुदाय पर खासकर जिस तरह से उन्होंने अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव बनाए रखा है, उस पर गर्व है.
एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचे. होसे कुटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य पारंपरिक स्वागत किया गया, जहां नामीबिया की इंटरनेशनल रिलेशंस एंड कोऑपरेशन मिनिस्टर सेल्मा अशीपाला-मुसावी ने उनका स्वागत किया. स्वागत समारोह में स्थानीय संगीतकारों और नर्तकों ने प्रस्तुति दी तथा तालियों एवं जयकारों से गूंजते इस क्षण में प्रधानमंत्री भी कलाकारों के साथ शामिल हो गए.
पीएम मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा
यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है और पिछले 27 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है. पीएम मोदी ने देश के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत और नामीबिया के बीच लंबे समय से बहुत मजबूत संबंध रहे हैं और नई दिल्ली ने नामीबिया को उसकी स्वतंत्रता से बहुत पहले ही मान्यता दे दी थी. साथ ही 1946 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी इसका मुद्दा उठाया था.
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार मुख्यतः जस्ता और हीरा प्रसंस्करण जैसे खनिज संसाधनों में होता है. नामीबिया एक संसाधन समृद्ध देश है. इसमें यूरेनियम, तांबा, कोबाल्ट, दुर्लभ मृदा, लिथियम, ग्रेफाइट, टैंटालम जैसे प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं. भारत ने नामीबिया से कुछ चीते भी लाए थे और उन्हें मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया.
ब्रिक्स सम्मेलन से पीएम मोदी ने दिए संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों ब्राजील के रियो द जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। ब्रिक्स सम्मेलन से पीएम मोदी ने दुनिया भर को कई संदेश दिए। अगले साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा। यहां पर पीएम मोदी को राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राज़ील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)