Special Coverage
ये AI फर्म बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, भारत की GDP से ज्यादा है मार्केट कैप
ये AI फर्म बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, भारत की GDP से ज्यादा है मार्केट कैप
Authored By: Suman
Published On: Thursday, July 10, 2025
Last Updated On: Thursday, July 10, 2025
एआई (artificial intelligence) कारोबार में लगी अमेरिकी फर्म एनवीडिया (Nvidia) मार्केट कैपिटल के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, July 10, 2025
एआई (Artificial Intelligence) कारोबार में लगी अमेरिकी फर्म एनवीडिया (Nvidia) मार्केट कैपिटल के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. एनवीडिया का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर ($4 trillion) के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है. अभी तक इतना वैल्युएशन दुनिया की किसी कंपनी ने हासिल नहीं किया है. ऐपल, गूगल जैसी दिग्गज कंपनियां भी अब एनवीडिया से पीछे हैं. इसका मार्केट कैप भारत के एक साल के कुल जीडीपी से ज्यादा है.
यही नहीं भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से तुलना करें तो एनवीडिया का मार्केट कैप उससे 16 गुना से भी ज्यादा है. 4 लाख करोड़ डॉलर के हिसाब से एनवीडिया का मार्केट कैप रुपये में करीब 343 लाख करोड़ रुपये होता है, जबकि रिलायंस का मार्केट कैप 20.55 लाख करोड़ रुपये है.
भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी 331.03 लाख करोड़ रुपये थी. यानी एनवीडिया का मार्केट कैप भारत के एक साल के कुल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से भी ज्यादा है.
बुधवार को एनवीडिया के शेयर 2.5 फीसदी की उछाल के साथ 164.42 डॉलर के स्तर पर पहुंच गए जिसके बाद इसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंचा.
क्या करती है कंपनी
यह कंपनी (AI) से जुड़े चिप बनाने का काम करती है. असल में एआई मॉडल और क्लाउड सर्विसेज के लिए जो पावर डेटा सेंटर जरूरी होते हैं उनमें एनवीडिया के ही चिप लगते हैं. यहां तक कि गूगल, एमेजॉन जैसी दिग्गज कंपनियां भी एनवीडिया के चिप का इस्तेमाल करती हैं. इसकी वजह से ही अप्रैल में खत्म तिमाही में एनवीडिया की आय में 69 फीसदी का जबर्दस्त इजाफा हुआ और यह 44.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया.
शेयरों में शानदार उछाल
इस साल में अब तक कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. पिछले एक साल में इसके शेयर करीब 24 फीसदी चढ़ चुके हैं. यही नहीं, पिछले पांच साल में देखें तो इसके शेयर 1,452.29 फीसदी की शानदार उछाल हासिल कर चुके हैं. इस साल अप्रैल के निचले स्तर से एनवीडिया के शेयरों में करीब 74 फीसदी का शानदार उछाल आया है. पिछले एक हफ्ते में इसके शेयर में करीब 6 फीसदी और पिछले एक महीने में ही करीब 15 फीसदी का इजाफा हो चुका है.
इसके साथ ही इसने ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दूसरी दिग्गज टेक कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. इसके पहले ऐपल (Apple) सबसे बड़ी कंपनी थी. इस साल जनवरी में ऐपल का मार्केट कैप 3.9 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया था, लेकिन अब यह घटकर 3.13 लाख करोड़ डॉलर ही रह गया है. दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का मार्केट कैप 3.73 लाख करोड़ डॉलर के आसपास रह गया है.