Assembly Election News
बम धमकी से नहीं डरेगा चिराग, बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनावी चुनौती, राजनीति की हॉट सीट पर संघर्ष
बम धमकी से नहीं डरेगा चिराग, बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनावी चुनौती, राजनीति की हॉट सीट पर संघर्ष
Authored By: Nishant Singh
Published On: Saturday, July 12, 2025
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. 2024 लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से जीत हासिल करने वाले चिराग मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. वे अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं. हाल ही में चिराग ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और एनडीए में बने रहने की बात कही है. धमकियों के बावजूद वे किसी से डरने को तैयार नहीं हैं.
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
Chirag Paswan Election Challenge: बिहार की सियासत में चुनावी आग भड़क चुकी है. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. हर पार्टी मैदान में कूद पड़ी है, लेकिन इस बार कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जी हां, जो कभी बॉलीवुड की चकाचौंध में चमकते थे, आज राजनीति की रणभूमि में जान की बाज़ी लगा रहे हैं. चिराग ने ऐलान किया है – वे बिहार की सभी 243 सीटों पर उतरेंगे, और एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे. धमकियों, साजिशों और विरोध की आंधियों के बीच चिराग ने साफ कर दिया है – न वे डरेंगे, न रुकेंगे. बिहार की गद्दी तक उनकी लड़ाई अब आर-पार की होगी.
चुनावी माहौल में तूल पकड़ती सियासत
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है.
चिराग पासवान को मिली जानलेवा धमकी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव 2024 में हाजीपुर सीट से बंपर जीत हासिल की थी. वे इस वक्त प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. सक्रिय राजनीति में आने से पहले चिराग बॉलीवुड के एक्टर भी रह चुके हैं. सिनेमा जगत से करियर की शुरुआत करने वाले चिराग पासवान इस वक्त अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं.
सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
इससे पहले चिराग पासवान ने छपरा में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि जब वे बिहार में आकर चुनाव लड़ने की बात करते हैं तो बहुत लोगों को परेशानी होती है. पूछा जाता है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में आज घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लडूंगा.
धमकियों के बीच अडिग चिराग का संकल्प
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वह एनडीए का ही हिस्सा रहेंगे और हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश की जा रही है, लेकिन वे किसी से डरने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा था कि आज सारण की इस पावन धरती से आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ूंगा. मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जो सही मायनों में प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगा.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)