Daily Horoscope News
Aaj Ka Rashifal Sunday 13 July 2025: मेष से मीन तक किन राशियों को होगा लाभ, किसकी बढ़ेगी परेशानी? जानने के लिए पढ़िये Daily Horoscope
Aaj Ka Rashifal Sunday 13 July 2025: मेष से मीन तक किन राशियों को होगा लाभ, किसकी बढ़ेगी परेशानी? जानने के लिए पढ़िये Daily Horoscope
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, July 12, 2025
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
Aaj Ka Rashifal Sunday 13 july 2025: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का हाल जानने के लिए पढ़िये दैनिक राशि फल.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
Aaj Ka Rashifal Sunday 13 july 2025: : हिंदू पंचांग के अनुसार, रविवार (13 जुलाई, 2025) को श्रावण कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पड़ रही है. तृतीया तिथि देर रात 1 बजकर 3 मिनट तक रहेगी और फिर शाम 6 बजकर 1 मिनट तक प्रीति योग रहेगा. इस दिन कैसा रहेगा आपका राशिफल? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी.
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

इस राशि के जातकों की जिंदगी में आर्थिक रूप से सुधार होगा, लाभदायक दिन रहेगा. करियर के लिहाज से अच्छी खबर मिलेगी. रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी, लंबी यात्रा संभव है. बिजनेस में कार्यसिद्धि और लाभ के योग बन रहे हैं. छात्रों का शिक्षा में सफलता मिलेगी. रविवार को पारिवारिक विवाद सुलझ सकते हैं, खुशी का माहौल रहेगा.
उपाय: सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं.
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

रविवार को आर्थिक हानि की आशंका, सावधानी रखें. करियर की बात करें तो कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें. खासकर उन विरोधियों से अधिक सतर्क रहें, जो आपसे जलते हों. बिजनेस में अड़चनें आ सकती हैं. ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है.
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

रविवार का मिथुन राशि के जातकों का मन भटक सकता है, फोकस बनाए रखें. करियर की बात करें तो अत्यधिक भागदौड़ से थकावट रहेगी. बिजनेस में व्यापार में बदलाव से बचें. साथ ही आप व्यर्थ खर्च से बचें.
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

इस राशि के जातक सोच-समझकर निवेश करें. करियर में सम्मान प्राप्त हो सकता है, अवसर मिलेंगे. बिजनेस में संभलकर निर्णय लें. बच्चों की पढ़ाई में चिंता संभव. परिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, लेकिन लव/लाइफ पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

इस राशि के जातकों को अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी. करियर में नई शुरुआत संभव, खुशखबरी मिलेगी. आपको प्रमोशन मिलने या फिर नई जॉब मिलने की संभावना बन रही है. बिजनेस करते हैं तो वाहन चलाते समय सतर्क रहें. दुर्घटना का खतरा है. खर्च पर नियंत्रण रखें.
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

रविवार को पार्टनर की सेहत चिंता बढ़ा सकती है. नए प्रोजेक्ट की शुरुआत में सतर्क रहें. बिजनेस में नुकसान से बचने के लिए सोच-समझकर निर्णय लें. लाभ संभव है, पर जोखिम से बचें. शिक्षा पर छात्रों का ध्यान केंद्रित रहेगा. कुत्तों को रोटी खिलाएं.
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

शिक्षा के क्षेत्र में तुला राशि के जातकों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. वाहन या संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं. बिजनेस में निवेश सोच-समझकर करें. रविवार को उधार देने से बचें. घूमने-फिरने का कार्यक्रम बन सकता है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

छात्र-छात्राओं को सफलता के संकेत हैं. जल्द ही कोई खुशखबरी मिल सकती है. करियर और जॉब की बात करें तो वाद-विवाद में जीत के योग हैं. यह ध्यान रखें कि बहस अनबन में तब्दील ना हो जाए. बिजनेस में बड़ी साझेदारी हो सकती है, जिसका लाभ आपको आने वाले समय में मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

इस राशि के जातकों का लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बितेगा. करियर की बात करें तो पहचान और सम्मान मिलेगा. बिजनेस में पैतृक संपत्ति में लाभ, जबकि धनु राशि वालों को रविवार को आर्थिक लाभ संभव आ सकती है. वहीं, छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतें आएंगीं.
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

रविवार को आपके घर पर रिश्तेदार का आगमन संभव है. करियर में पारिवारिक उलझनों से प्रभावित हो सकते हैं. बिजनेस में आर्थिक गिरावट संभव है. खर्च नियंत्रित रखें, जिससे आपको घाटा हो सकता है. शिक्षा की बात करें तो रविवार को पढ़ाई में मन नहीं लगेगा.
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

इस राशि के जातक फिलहाल शेयर बाजार से दूर रहें, क्योंकि इसमें बड़ा झटका लग सकता है. बिजनेस में विरोधियों से सतर्क रहें. हर किसी पर विश्वास करना आपके बिजनेस के लिए घातक हो सकता है. करियर और जॉब की बात करें तो रविवार को कानूनी झंझट में फंस सकते हैं. रविवार को बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है.
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

मेहनत का फल मिलेगा. इस राशि के छात्र रविवार को भी पढ़ाई और करियर के प्रति संजीदा रहेंगे. करियर और जॉब की बात करें तो कार्यक्षेत्र में लाभ होगा. बिजनेस में बड़ी डील के संकेत हैं, जिससे आपको फायदा होगा. इस राशि के जातकों का रुका धन वापस मिलेगा. ससुराल पक्ष से तनाव संभव है. ऐसे में वाणी पर संयम रखें.
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस दैनिक राशिफल की सामग्री प्राचीन ज्योतिषीय सिद्धांतों, ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियों और सामान्य वैदिक गणनाओं पर आधारित है. यह केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है. किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय (जैसे विवाह, करियर, निवेश, स्वास्थ्य संबंधी निर्णय आदि) लेने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से व्यक्तिगत परामर्श अवश्य लें.
गलगोटियाज टाइम्स इस राशिफल की पूर्णत: सत्यता या इसके किसी भी प्रकार के प्रभाव की गारंटी नहीं देता.