नक्सलमुक्त भारत की दिशा में अहम कदम, बोकारो में 5 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर

नक्सलमुक्त भारत की दिशा में अहम कदम, बोकारो में 5 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, July 16, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 16, 2025

बोकारो में सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी समेत दो नक्सलियों को ढेर किया, Naxal Free India की दिशा में बड़ी सफलता
बोकारो में सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी समेत दो नक्सलियों को ढेर किया, Naxal Free India की दिशा में बड़ी सफलता

झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के जागेश्वर विहार अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर कर दिए गए, जबकि कोबरा 209 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Wednesday, July 16, 2025

Naxal Free India: यह कार्रवाई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की गई. मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई ‘नक्सलमुक्त भारत’ के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police), CRPF और कोबरा की संयुक्त मुहिम से लगातार नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाई जा रही है.

विशिष्ट खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया, “बोकारो के बिरहोडेरा वन क्षेत्र में आज सुबह करीब 6 बजे विशिष्ट इनपुट के आधार पर पुलिस और CRPF की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जवानों द्वारा इलाके की घेराबंदी किए जाने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया.” उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सब-जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी मारा गया, जिस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था.

जंगल में घेराबंदी के दौरान भड़की मुठभेड़

सुबह के समय जब सुरक्षा बलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर बिरहोरडेरा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी माओवादी संगठन के उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए, जिनमें से एक की पहचान झारखंड के हार्डकोर और वांछित नक्सली कुंवर मांझी के रूप में की गई है. उस पर ₹25 लाख का इनाम घोषित था.

एक नक्सली वर्दी में, दूसरा सामान्य कपड़ों में

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों मृत नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा सामान्य कपड़ों में. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि ये दोनों अलग-अलग जिम्मेदारियों वाले सक्रिय सदस्य थे. घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल भी बरामद की है. यह हथियार नक्सलियों द्वारा हाल के समय में की गई वारदातों में इस्तेमाल हुआ हो सकता है. बरामद हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

शहीद हुआ कोबरा बटालियन का जवान

मुठभेड़ के दौरान कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही वह शहीद हो गया. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए सुरक्षाबलों में शोक की लहर है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव और शहीद जवान के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों का एक जवान भी शहीद हो गया. शहीद जवान की पहचान जल्द सार्वजनिक की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

कुंवर मांझी का नक्सली नेटवर्क था सक्रिय

सूत्रों के अनुसार, कुंवर मांझी झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठन का प्रमुख सब-जोनल कमांडर था और कई जिलों में पुलिस पर हमलों, रंगदारी वसूली और विस्फोटक हमलों में शामिल रहा है. उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी. इस अभियान के साथ झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों का कहना है कि इस मुठभेड़ से इलाके में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है और इससे नक्सलियों का मनोबल भी टूटा है.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें