शेयर बाजार में अचानक आई तेजी, Anthem की शानदार लिस्टिंग

शेयर बाजार में अचानक आई तेजी, Anthem की शानदार लिस्टिंग

Authored By: Suman

Published On: Monday, July 21, 2025

Last Updated On: Monday, July 21, 2025

Anthem IPO Listing के साथ शेयर बाजार में आई अचानक तेजी, निवेशकों में बढ़ी उम्मीदें और बाजार में दिखा उत्साह.
Anthem IPO Listing के साथ शेयर बाजार में आई अचानक तेजी, निवेशकों में बढ़ी उम्मीदें और बाजार में दिखा उत्साह.

टैरिफ की चिंताओं की वजह से आज सुबह शेयर बाजार सुस्त था लेकिन साढ़े नौ बजे के आसपास अचानक शेयर बाजार की दिशा पलट गई और सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछल गया.

Authored By: Suman

Last Updated On: Monday, July 21, 2025

Anthem IPO: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी दिख रही है. टैरिफ की चिंताओं की वजह से आज सुबह शेयर बाजार सुस्त था और सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती दौर में करीब 239 अंक टूट गया था, लेकिन साढ़े नौ बजे के आसपास अचानक शेयर बाजार की दिशा पलट गई और सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा उछाल आ गया.

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई जैसे दिग्गज बैंक में निवेशकों की अच्छी रुचि की वजह से बाजार के सेंटिमेंट को दम मिला. सुबह बीएसई सेंसेक्स 161 अंक की मजबूती के साथ 81,918.53 पर खुला था और थोड़ी ही देर मे यह 239 अंक टूटकर 81,518.66 पर चला गया. हालांकि फिर 9.35 बजे के आसपास इसकी दिशा पलटी और 11 बजे तक सेंसेक्स 404 अंकों की उछाल के साथ 82,161.55 पर चला गया.

ऐंथम की शानदार लिस्टिंग

आज ऐंथम बायोसाइंसेज की शानदार लिस्टिंग (Anthem Biosciences IPO listing) हुई है. कंपनी का शेयर एनएसई पर आईपीओ प्राइस से 26.85 तेजी के साथ 723.05 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसी तरह बीएसई पर यह 26.86 फीसदी की तेजी के साथ 723.10 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 570 रुपये था.

कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये करीब 3,396 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसका आईपीओ 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को बंद हुआ था. इसको निवेशकों ने हाथोहाथ लिया था और इसका इश्यू करीब 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

क्यों आई बाजार में तेजी

बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर आज शेयर बाजार की दिशा बदली. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)  करीब 3 फीसदी उछलकर रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. बैंक के तिमाही नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 16 फीसदी बढ़कर 13,558 करोड़ रुपये पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में भी करीब 2 फीसदी की तेजी आई और यह रुपये तक पहुंच गया. यह तब है जब एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 1.3 फीसदी गिरकर 16,258 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

विदेशी निवेशकों की लगातार कई दिन की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) शुक्रवार को शुद्ध रूप से खरीदार रहे और उन्होंने करीब 375 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वैश्विक बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले. ज्यादातर एशियाई शेयर बाजार हरे निशान में दिखे. अमेरिका का वायदा बाजार वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में भी मजबूती रही.

ऐसी खबरें आईं हैं कि सेबी ने जेन स्ट्रीट को फिर से शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की इजाजत दे दी है. इससे आज बीएसई और कई ब्रोकर्स के शेयरों में मजबूती दिख रही है. अमेरिकी कंपनी जेन स्ट्रीट ने सेबी को 4,844 करोड़ रुपये का जुर्माना चुका दिया है. बीएसई का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 2,526 रुपये तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें :- रिलायंस रिटेल के पोर्टफोलियो में ठंडक, फ्रिज के मशहूर ब्रांड केल्विनेटर को खरीदा

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें