तेजस्वी यादव के बाद अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर भी दो EPIC नंबर होने का आरोप, सियासत में नया बवंडर
Authored By: सतीश झा
Published On: Sunday, August 10, 2025
Last Updated On: Sunday, August 10, 2025
बिहार की सियासत में इन दिनों ‘डबल रोल’ विवाद तेज़ी से गरमा रहा है. पहले जहां राजद (RJD) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दो EPIC नंबर होने का मामला बीजेपी (BJP) के हमलों का केंद्र बना हुआ था, अब वही आरोप मौजूदा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) पर भी लग गया है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Sunday, August 10, 2025
लखीसराय के कांग्रेस (Congress) नेता गोरखनाथ (Gorakhnath) ने दावा किया है कि विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) का नाम मतदाता सूची (Voter List) में दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है.
सोशल मीडिया पर EPIC नंबर के स्क्रीनशॉट साझा
गोरखनाथ (Gorakhnath) ने सोशल मीडिया पर दोनों EPIC नंबर के स्क्रीनशॉट भी साझा किए—
- EPIC No. IAF3939337 — विधानसभा क्षेत्र 168 लखीसराय, जिला लखीसराय, संसदीय क्षेत्र मुंगेर
- EPIC No. AFS0853341 — विधानसभा क्षेत्र 182 बांकीपुर, जिला पटना, संसदीय क्षेत्र पटना साहिब
गोरखनाथ ने आरोप लगाया, “यह सिर्फ चुनाव आयोग की लापरवाही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में सीधी वोट चोरी है. जब सत्ता में बैठे लोग ही चुनावी नियम तोड़ें, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है? यह डबल इंजन की डबल चाल है.”
राजनीतिक तकरार
तेजस्वी यादव के मामले पर पहले से हमलावर बीजेपी अब अपने ही डिप्टी सीएम पर उठे आरोपों को लेकर असहज नज़र आ रही है. वहीं, महागठबंधन के नेता इस मुद्दे को हथियार बनाकर बीजेपी और विजय सिन्हा पर तीखे हमले कर रहे हैं.
विश्लेषकों की राय
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि तेजस्वी और विजय सिन्हा—दोनों पर एक जैसे आरोप लगने से यह मामला कानूनी दायरे से आगे बढ़कर पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है. चुनावी मौसम में यह विवाद सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के लिए चुनौती बन सकता है.
‘डबल रोल’ विवाद पर विजय कुमार सिन्हा की सफाई, कहा—एक ही जगह से करता हूं वोटिंग
दो EPIC नंबर होने के आरोपों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने दावा किया कि वह केवल एक ही स्थान से मतदान करते हैं और मतदाता सूची में नाम को अपडेट कराने की पूरी प्रक्रिया उन्होंने समय पर पूरी की थी.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “पहले पटना में मेरे पूरे परिवार का नाम था. अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोड़ने के लिए आवेदन किया. यहां से विलोपित करने का भी फॉर्म भरा था. उस समय का प्रमाण मेरे पास है.” उन्होंने आगे बताया कि किसी कारणवश उनका नाम पटना से नहीं हट सका, जिसके बाद उन्होंने BLO को बुलाकर लिखित आवेदन दिया और उसकी रिसीविंग भी ली. “मेरे पास दोनों कागज हैं. मेरा विलोपित का फॉर्म रिजेक्ट हुआ… मैं एक ही जगह से वोटिंग करता हूं. पिछली बार भी मैंने केवल लखीसराय से वोटिंग की और इस बार भी प्रारूप वहीं से भरा है.
‘डबल रोल’ विवाद पर चिराग पासवान का पलटवार, चुनाव आयोग से कार्रवाई की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विपक्ष पर संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है. चिराग पासवान ने कहा, “जब आज से 4 दिन पहले हम बोल रहे थे कि आपके (तेजस्वी यादव) पास 2 EPIC नंबर हैं, तो आप लीपापोती कर रहे थे. अगर आज ऐसा कोई विषय आया है तो चुनाव आयोग इसको देखेगा. विपक्ष यही चीजें बार-बार उठाता है.”
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी ने 2 दिन पहले पूरा एक कार्यक्रम कर दिया कर्नाटक के लिए. आप शिकायत भी करते हैं और जब उसको ठीक करने की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है, तो आप उस पर भी सवाल उठाते हैं.” केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष का असली मकसद संवैधानिक संस्थाओं की साख को गिराना है. उन्होंने कहा, “हकीकत ये है कि ये लोग संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को खत्म करना चाहते हैं.”
यह भी पढ़ें :- PK का भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप, कोविड के वक्त मंत्री फ्लैट खरीदने में लगे थे, अब एम्बुलेंस घोटाले की गंध