‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर पूरे देश में कांग्रेसी करेगी हल्ला बोल, राहुल गांधी ने कही है ये बात
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, August 12, 2025
Updated On: Tuesday, August 12, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आयोग ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत को लागू करने में नाकाम रहा है. उन्होंने मतदाता सूची (Voter List) में अनियमितताओं के दावों का हवाला देते हुए कहा, “अभी पिक्चर बाकी है.”
Authored By: सतीश झा
Updated On: Tuesday, August 12, 2025
Congress protest on vote rigging: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) संविधान (Constitution of India) की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर आरोप लगाया कि वह संविधान की नींव माने जाने वाले इस मूल सिद्धांत को लागू करने में असफल रहा है. पार्टी ने संकेत दिया है कि इस मुद्दे पर देशभर में ‘हल्ला बोल’ अभियान चलाया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ पार्टी के देशव्यापी अभियान की रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाई गई. बैठक में आने वाले दिनों में जनजागरण और विरोध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई.
संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर अपने संवैधानिक कर्तव्य की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति, एक वोट संविधान की नींव है. इसे लागू करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है, लेकिन उन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया. हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे.
राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ‘वोट चोरी’ सिर्फ एक सीट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कई सीटों पर, राष्ट्रीय स्तर पर और व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इस बात से वाकिफ है और कांग्रेस भी जानती है.
विपक्षी सांसद ‘124 नॉट आउट’ लिखी सफेद टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे
इससे पहले, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे पर संसद में इंडिया ब्लॉक के अन्य नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. कई विपक्षी सांसद ‘124 नॉट आउट’ लिखी सफेद टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे.
माकपा सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, “इंडिया गठबंधन के नेता अब और अधिक उत्साहित हैं और यह एक अखिल भारतीय अभियान का रूप ले चुका है. हम SIR के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज़ करेंगे. गठबंधन सहयोगियों में अब और एकता है. यह लोकतंत्र को बचाने की एक बड़ी लड़ाई होगी.”
विपक्षी दलों का प्रदर्शन
दिल्ली में सोमवार को विपक्षी दलों ने बिहार में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी सहित कई प्रमुख नेता प्याज़ हाथ में लिए नजर आए. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और इंडिया ब्लॉक के अन्य सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. राहुल गांधी ने कहा कि यह विपक्ष की राजनीतिक नहीं, बल्कि संविधान बचाने की लड़ाई है.