राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले एनडीए नेता हुए हमलावर, कहा – राहुल गांधी करते हैं लोगों का गुमराह

Authored By: सतीश झा

Published On: Saturday, August 16, 2025

Last Updated On: Saturday, August 16, 2025

Rahul Gandhi Bihar politics पर एनडीए नेताओं का आरोप.
Rahul Gandhi Bihar politics पर एनडीए नेताओं का आरोप.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रस्तावित बिहार दौरे से पहले एनडीए (NDA) नेताओं ने उन पर करारा हमला बोला है. एनडीए नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी लगातार लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और बिहार की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है. बिहार में राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Bihar) के दौरे से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एक ओर महागठबंधन उनके स्वागत की तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी ओर एनडीए ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Saturday, August 16, 2025

Rahul Gandhi Bihar politics: बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रस्तावित ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. एनडीए (NDA) नेताओं ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन राहुल गांधी को चाहिए कि वह अपने दौरे में कांग्रेस के शासनकाल की सच्चाई भी बताएं.

एनडीए नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) न तो विकास की कोई ठोस योजना बताते हैं और न ही देशहित के मुद्दों पर स्पष्ट रुख रखते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का उद्देश्य केवल भ्रम फैलाना है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और एनडीए सरकार विकास और सुशासन के रास्ते पर देश को आगे बढ़ा रही है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के लालकिले से दिए गए भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संबोधन “विकसित भारत” के संकल्प को नई मजबूती देता है. उन्होंने कहा कि यह दिन उन अमर शहीदों को नमन करने का है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सबकुछ बलिदान कर दिया.

वोटर लिस्ट (Voter List in Bihar) से 65 लाख नाम हटाए जाने पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ़ दिग्भ्रमित करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि नाम हटने के पीछे पलायन, मृत्यु या एक ही व्यक्ति का दो जगह दर्ज होना जैसी वजहें होती हैं. चिराग ने भरोसा दिलाया कि जिन मतदाताओं (Voters) के नाम गलती से हटे हैं, उन्हें पुनः जोड़ने का पूरा अवसर दिया जाएगा.

साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बिहार आना भी लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही इस मामले पर विस्तृत जानकारी साझा करेगा.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को एक खुले पत्र के जरिए निशाने पर लिया है. इस पत्र में उन्होंने तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन (INDI Allaince) पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए तीखे सवाल उठाए.

नित्यानंद राय ने पत्र में लिखा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनता को गुमराह करने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव और उनके दल की हकीकत को अच्छे से जानती और समझती है. भाजपा नेता ने पत्र में राजद शासनकाल की याद भी दिलाते हुए आरोप लगाया कि उस दौर में भ्रष्टाचार, जंगलराज और अपराध चरम पर थे.

उन्होंने यह भी सवाल किया कि जब जनता को रोजगार, विकास और सुरक्षा की ज़रूरत थी, तब राजद (RJD) सरकार क्या कर रही थी? राय ने कहा कि आज बिहार प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, जबकि विपक्ष केवल झूठ और भ्रम फैलाने में व्यस्त है.

भाजपा नेता के इस खुले पत्र के सामने आने के बाद बिहार की सियासत और तेज हो गई है. माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और राजद के बीच आरोप-प्रत्यारोप और भी तेज होंगे.

एनडीए नेताओं ने सवाल उठाया कि 1951-52 से लेकर कांग्रेस के लंबे शासनकाल तक देश में हुए चुनावों में किस तरह की धांधली और वोट चोरी हुई, इसके बारे में राहुल गांधी को जनता को जरूर बताना चाहिए. उनका कहना है कि केवल आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इतिहास के पन्नों से भी देश को रूबरू कराना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी आज लोकतंत्र और पारदर्शिता की बातें करते हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकारों के दौरान चुनावी प्रक्रिया पर सबसे ज्यादा सवाल उठे. ऐसे में वोट अधिकार यात्रा के मंच से जनता को यह भी बताना जरूरी है कि कांग्रेस ने दशकों तक किस तरह लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के टॉप लिस्ट में आ गया बिहार, 30 जिलों में होगी ताबड़तोड़ सभाएं



About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है


Leave A Comment

अन्य खबरें