सासाराम से शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा, महागठबंधन और कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लगाया फर्जी वोट चोरी का आरोप
Authored By: सतीश झा
Published On: Saturday, August 16, 2025
Last Updated On: Saturday, August 16, 2025
कांग्रेस (Congress) नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोट अधिकार यात्रा रविवार को सासाराम (Sasaram) की धरती से शुरू हो रही है. कई जिलों से गुजरने वाली इस यात्रा की दूरी अभी 1300 किलोमीटर के करीब तय की गई है. कई विधानसभाओं से गुजरने वाली इस यात्रा की शुरुआत में राजद (RJD) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का साथ भी है. सत्ताधारी एनडीए (NDA) की नीतियों और कार्यशैली को लेकर इसमें सवाल उठाए जाएंगे. सबसे अधिक मामला वोट चोरी को लेकर जनता के बीच ले जाया जाएगा.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Saturday, August 16, 2025
Voter Adhikar Yatra Sasaram: बिहार की राजनीति में एक नई हलचल तब दिखी जब राजद (RJD) नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने घोषणा की कि वे रविवार से सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा, “हम सभी महागठबंधन के साथी इस यात्रा में शामिल रहेंगे. हमारा लक्ष्य है कि लोगों को जागरूक करें ताकि किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से न छूटे.”
राहुल गांधी की 1300 किमी लंबी यात्रा
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सासाराम से पटना तक 1300 किलोमीटर की मतदाता अधिकार यात्रा निकालेंगे. मैं भी उनके साथ रहूंगा. भाजपा फर्जी तरीके से वोट चुरा रही है, जो नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है. राहुल गांधी इसके खिलाफ जनजागरण अभियान चला रहे हैं और कल से इसके खिलाफ एक नई क्रांति शुरू होगी.”
राहुल गांधी का ‘वोट चोरी से आज़ादी’ अभियान
इसी बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को फिल्म ‘लापता लेडीज़’ (Lapta Ladies) से प्रेरित एक स्पूफ वीडियो (Vedio) शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर वोट चोरी की अनुमति देने का आरोप दोहराया और लोगों से ‘वोट चोरी से आज़ादी’ अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा— “चोरी चोरी, चुपके-चुपके.. अब या नहीं, जनता जाग गई है.”
आपके वोट की चोरी, आपके अधिकार की चोरी
- कांग्रेस ने अपने ‘वोट चोरी से आज़ादी’ अभियान के तहत एक नया वीडियो जारी किया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. वीडियो में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराता हुआ दिखाई देता है. जब पुलिसकर्मी उससे पूछता है— “क्या चोरी हुआ है?” तो वह हिचकिचाकर जवाब देता है— “वोट.” पुलिसकर्मी चौंककर पूछता है— “यह कैसे संभव है?” इसके बाद वीडियो इस संदेश के साथ समाप्त होता है: “आपके वोट की चोरी आपके अधिकार की चोरी है”
- यह वीडियो फिल्म ‘लापता लेडीज’ के उस दृश्य से प्रेरित है, जिसमें एक पति पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराता है कि उसकी पत्नी की अदला-बदली हो गई है.
कांग्रेस का अभियान
यह वीडियो कांग्रेस द्वारा हाल ही में शुरू किए गए ‘वोट चोरी से आज़ादी’ अभियान का हिस्सा है. पार्टी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर कथित वोट चोरी का आरोप लगाते हुए जनता से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की है. इससे पहले कांग्रेस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लोगों से कहा था कि वे इस अभियान के समर्थन में अपनी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप डीपी बदलें. पार्टी ने लिखा था: “स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, ‘वोट चोरी’ से मुक्ति के अभियान में शामिल हों. अपनी व्हाट्सएप डीपी बदलें.”
प्रशांत किशोर का नया फॉर्मूला
वहीं, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने महागठबंधन और भाजपा (BJP) दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, “हम केवल एक समीकरण में विश्वास करते हैं और वह है विचारधारा आधारित समीकरण. इस देश में आधे से ज़्यादा हिंदू विचारधारा के आधार पर भाजपा के साथ नहीं हैं. जन सुराज का फॉर्मूला ‘MY फॉर्मूला’ नहीं है, बल्कि यह है कि जो हिंदू गांधी, जयप्रकाश, अंबेडकर और लोहिया को मानते हैं, उन्हें मुसलमानों के साथ सामाजिक-राजनीतिक गठबंधन करना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो भाजपा को बुरी तरह हराया जा सकता है.”
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले एनडीए नेता हुए हमलावर, कहा – राहुल गांधी करते हैं लोगों का गुमराह