लुभावने वादों के बीच PK ने कहा – 30 बरस की छटपटाहट है, अब बदलाव चाहता है बिहार

Authored By: सतीश झा

Published On: Thursday, August 21, 2025

Last Updated On: Thursday, August 21, 2025

PK Bihar Change 2025 पर प्रशांत किशोर का बड़ा राजनीतिक बयान बिहार बदलाव को लेकर.
PK Bihar Change 2025 पर प्रशांत किशोर का बड़ा राजनीतिक बयान बिहार बदलाव को लेकर.

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज़ होने लगी है और सभी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इसी बीच जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने कहा है कि बिहार में जनता की बेचैनी कोई आज की नहीं बल्कि पिछले 30 बरस की छटपटाहट है. PK ने कहा कि बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं. पिछले तीन दशकों से जनता लालू के डर से नीतीश-भाजपा और भाजपा के डर से लालू को वोट देती रही है. लेकिन अब लोग अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव बिहार के भविष्य को तय करने वाला होगा. PK का दावा है कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो बिहार से गरीबी और पलायन खत्म होगा और राज्य विकास की नई राह पर आगे बढ़ेगा.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Thursday, August 21, 2025

PK Bihar Change 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने कटिहार के बरारी प्रखंड स्थित सूजापुर विद्यालय मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन सुराज यात्रा को मिल रहा अपार जन समर्थन दरअसल बिहारियों की 30 साल की छटपटाहट है. उन्होंने कहा कि लोग अब अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देना चाहते हैं, ना कि डर और मजबूरी में.

PK ने कहा, “पिछले 30 साल से बिहार की जनता लालू के डर से नीतीश-भाजपा और भाजपा के डर से लालू (Lalu Yadav) को वोट देती रही है. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. इस बार लोग अपने बच्चों के लिए बदलाव चाहते हैं. नवंबर में जन सुराज की नई व्यवस्था आएगी और बिहार से गरीबी व पलायन खत्म होगा.”

तेजस्वी–तेज प्रताप विवाद पर तंज

पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर (PK )ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच चल रही अनबन पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता को इससे कोई मतलब नहीं कि लालू यादव के बच्चों में झगड़ा हो या दोस्ती. लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार चाहिए. युवाओं को फैक्ट्री और उद्योग चाहिए, कटिहार व सीमांचल के लोगों को बाढ़ से निजात चाहिए.”

कटिहार में PK का बड़ा वादा

जनसभा में PK ने कटिहार की जनता से कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि इस साल की दिवाली और छठ बिहार की बदहाली की आखिरी होगी. छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये महीने की मजदूरी करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर बिहार में ही रोजगार दिया जाएगा.

साथ ही उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. वहीं 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार भरेगी, जब तक कि सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं हो जाता.

नेताओं पर सीधा हमला

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की, “इस बार उन नेताओं को वोट मत दीजिए जिन्होंने आपको और आपके बच्चों को लूटा है. चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी. इस बार नेताओं का चेहरा देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट दीजिए. बिहार में जनता का राज स्थापित होना चाहिए.”

PK का बयान वायरल, मुसलमानों को भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील?

बिहार में चुनावी हलचल तेज होते ही राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें और तेज कर दी हैं. इस कड़ी में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) भी पूरे राज्य में लगातार प्रचार कर रहे हैं. लगभग 20% मुस्लिम आबादी वाले बिहार में हर दल इस समुदाय को साधने में जुटा है.

इसी बीच, सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में वे कथित तौर पर लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तुलना करते हुए मुसलमानों से भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील करते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है. राजद और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों के समर्थक इसे अपने पक्ष में बता रहे हैं, जबकि भाजपा समर्थक इस वीडियो को “ध्रुवीकरण की राजनीति” करार दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें :- चुनाव से पहले खजाना खोल रही है नीतीश सरकार, आज लिए गए हैं ये फैसले

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें