Electric Scooter खरीदना है, ये 5 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, September 9, 2025
Last Updated On: Tuesday, September 9, 2025
2025 में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं, जिससे ग्राहकों के पास पहले से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जिन्हें आप आज खरीद सकते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Tuesday, September 9, 2025
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार लगातार बढ़ रहा है और अब कुल टू-व्हीलर मार्केट का करीब 6 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का है। 2025 में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं, जिससे ग्राहकों के पास पहले से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जिन्हें आप आज खरीद सकते हैं।
ओला S1 Pro Sport (Gen 3)
ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2025 में S1 Pro Sport Gen 3 लॉन्च किया। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ग्राहक सिर्फ 999 रुपये में इसे प्री-बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी। इस स्कूटर में 5.2 kWh की बैटरी दी गई है जो S1 Pro+ से थोड़ी छोटी है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह 320 किलोमीटर की IDC रेंज देती है। बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 15 मिनट में फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
अल्ट्रावॉयलेट Tesseract
अल्ट्रावॉयलेट का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 14-इंच के व्हील्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें 7-इंच का बड़ा TFT टचस्क्रीन कंसोल, इंटीग्रेटेड डैशकैम, मोबाइल के लिए वायरलेस चार्जिंग और कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
हीरो Vida VX2
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में Vida VX2 लॉन्च किया। यह दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 99,490 रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 2.2 kWh की सिंगल रिमूवेबल बैटरी मिलती है जो 92 किलोमीटर की IDC रेंज देती है। यह 0 से 40 kmph की स्पीड सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 70 kmph है। स्कूटर में 4.3-इंच का डिजिटल डिस्प्ले और दो राइड मोड इको और राइड दिए गए हैं।
काइनेटिक DX
1980 और 90 के दशक में मशहूर Kinetic DX का इलेक्ट्रिक वर्जन अब बाजार में उपलब्ध है। यह दो वेरिएंट में आता है जिनकी कीमत 1,11,499 रुपये और 1,17,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 4.8 kW का हब-माउंटेड मोटर और 2.6 kWh की LFP बैटरी दी गई है। यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड देता है और एक बार चार्ज पर 102 से 116 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। खास बात यह है कि फ्लैट रोड पर 25–30 kmph की स्थिर स्पीड पर यह 150 किलोमीटर तक चल सकता है। इसमें तीन राइड मोड रेंज, पावर और टर्बो दिए गए हैं।
टीवीएस Orbiter
टीवीएस ने हाल ही में अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च किया है। इसकी कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 3.1 kWh की बैटरी पैक दी गई है जो 158 किलोमीटर की IDC रेंज प्रदान करती है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।