Tech News
Amazon Prime Day Sale 2024: अमेजन प्राइम डे सेल में सस्ते दाम पर खरीदें ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन
Amazon Prime Day Sale 2024: अमेजन प्राइम डे सेल में सस्ते दाम पर खरीदें ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, July 20, 2024
Updated On: Sunday, July 21, 2024
यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी आपके पास शानदार मौका है। अमेजन प्राइम डे 2024 सेल लाइव है, जो 21 जुलाई तक जारी रहेगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, July 21, 2024
वैसे, इस सेल में मोबाइल फोन के अलावा, लैपटॉप, टीवी, होम अप्लायंसेज आदि पर भी बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक का कार्ड है, तो खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक अतिरिक्ट छूट भी हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं, ऐसे 5 फोन के बारे में, जिसपर अभी अच्छी डील हासिल कर सकते हैंः
Apple iPhone 13
Apple iPhone 13 खरीदने का शानदार मौका है। अभी यह फोन 47,799 रुपये की प्रभावी कीमत (बैंक ऑफर के साथ) पर उपलब्ध है। एप्पल आईफोन 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इसमें 12MP वाइड और अल्ट्रा-वाइड डुअल कैमरा सिस्टम है। यह स्मार्ट HDR 4, नाइट मोड और 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ आता है। 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा हाई क्वालिटी वाली सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए नाइट मोड और 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यह A15 बायोनिक चिप से लैस है जो स्मूथ मल्टीटास्किंग और डिमांडिंग ऐप्स चलाने के लिए फास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करता है। अमेजन एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई भुगतान विकल्प का भी उपयोग कर सकते हैं।
Galaxy S23 Ultra 5G
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5G अमेजन प्राइम डे 2024 सेल में 74,999 (बैंक ऑफर सहित) रुपये में उपलब्ध है। बंडल एक्सचेंज ऑफर के साथ कीमत 44,050 रुपये तक हो जाती है। यदि आप नई गैलेक्सी एस24 सीरीज पर बहुत अधिक पैसा खर्च करने के इच्छुक नहीं हैं, तो इस कीमत पर यह एक बहुत अच्छी डील है। Galaxy S23 Ultra 5G में 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP हाई-रिजॉल्यूशन नाइटोग्राफी प्रो-ग्रेड रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 12MP AI-बूस्टेड नाइट-सेल्फी कैमरा है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर रन करता है।
Redmi 13C 5G
अमेजन प्राइम डे सेल में Redmi 13C 5G कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस फोन पर 1,000 ऑन-पेज कूपन डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके बाद Xiaomi के Redmi 13C 5G को 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ बैंक कार्ड पर छूट के साथ पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। Xiaomi का Redmi 13C 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 4GB रैम को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
iQoo Neo 9 Pro 5G
iQoo Neo 9 Pro 5G को भारत में चल रहे प्राइम डे 2024 सेल में 29,999 रुपये (बैंक ऑफर के साथ) में खरीद सकते हैं। फोन में 6.78-इंच 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले, 3,000nits पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग, SGS आई केयर डिस्प्ले है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर रन करता है और 8GB रैम सपोर्ट है। कंपनी ने इसमें 5,160mAh की बैटरी दी है। इसमें 50MP Sony IMX920 OIS प्राइमरी कैमरा है।
Realme Narzo 70 Pro 5G
यदि आप 15000 रुपये से कम में एक किफायती 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Realme Narzo 70 Pro 5G बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। अमेजन सेल में यह फोन 14,999 रुपये (बैंक और कूपन ऑफर के बाद)में उपलब्ध है। Realme Narzo 70 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 8GB रैम, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 कैमरा कैमरा, 67W फ्लैशचार्ज, 5,000mAh बैटरी और 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है।