एलन मस्क लेते हैं सबसे ज्यादा सैलरी, हर महीने लेंगे 83 लाख करोड़ वेतन

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, November 8, 2025

Last Updated On: Saturday, November 8, 2025

Elon Musk Salary 2025 monthly income news trending update.
Elon Musk Salary 2025 monthly income news trending update.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को मिला अब तक का सबसे बड़ा वेतन पैकेज. कंपनी ने 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब ₹83 लाख करोड़ के वेतन की मंजूरी दी है. यह किसी भी कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा पेमेंट है, जिसे 75% से ज्यादा शेयरहोल्डर्स ने समर्थन दिया.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Saturday, November 8, 2025

Elon Musk Salary 2025: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है. टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने मस्क को ऐसा वेतन पैकेज दिया है, जो किसी भी बिजनेस लीडर को अब तक नहीं मिला.दरअसल, टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब ₹88 लाख करोड़) के वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी है. यह रकम इतनी बड़ी है कि एक दिन का वेतन ही करीब ₹24 हजार करोड़ बैठता है.

यह किसी भी कॉर्पोरेट लीडर को मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा पेमेंट पैकेज है. कंपनी की वार्षिक मीटिंग में हुई वोटिंग में 75% से ज्यादा लोगों ने मस्क के पक्ष में वोट किया. वोटिंग से पहले मस्क ने कहा था कि अगर उन्हें यह पैकेज नहीं मिला तो वे कंपनी छोड़ सकते हैं.

अगर अगले 10 सालों में मस्क अपने तय प्रदर्शन लक्ष्यों को हासिल कर लेते हैं, तो उन्हें करीब $1 ट्रिलियन (₹83 लाख करोड़) के शेयर मिल सकते हैं. यह रकम इतनी बड़ी है कि यह 190 में से 183 देशों की GDP से भी ज्यादा है.

2018 वाले डील से 18 गुना बड़ा पैकेज

मस्क का यह नया पैकेज उनके 2018 के $56 बिलियन डील से 18 गुना बड़ा है. टेस्ला के बोर्ड ने यह ऐतिहासिक फैसला तब लिया जब डेलावेयर के एक जज ने 2018 वाले पैकेज को रद्द कर दिया था. जज ने कहा था कि पिछला मुआवजा बहुत ज्यादा था और उसमें हितों के टकराव की स्थिति थी.

अब टेस्ला ने मस्क को इतना बड़ा इनाम देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कंपनी का मानना है कि मस्क की लीडरशिप ही टेस्ला को इस ऊंचाई तक लाई है.

मस्क की नेटवर्थ पहले ही ₹38 लाख करोड़

फिलहाल एलन मस्क की कुल संपत्ति करीब $460 बिलियन (₹38 लाख करोड़) है. इसमें Tesla, SpaceX और उनकी AI कंपनी xAI की वैल्यू शामिल है. अगर यह नया पैकेज एक्टिव होता है, तो उनकी संपत्ति कई देशों की पूरी अर्थव्यवस्था से भी बड़ी हो जाएगी.

शेयरहोल्डर्स ने दिया मस्क को पूरा समर्थन

पिछले कुछ हफ्तों से इस फैसले को लेकर निवेशकों में काफी चर्चा रही. कई लोग सवाल कर रहे थे कि क्या किसी एक व्यक्ति को इतनी बड़ी रकम देना ठीक है. लेकिन इसके बावजूद 75% शेयरहोल्डर्स ने मस्क के पक्ष में वोट किया. यह वोटिंग ऑस्टिन, टेक्सास में हुई टेस्ला की वार्षिक मीटिंग में हुई, जिसमें छोटे निवेशक से लेकर बड़े फंड्स तक शामिल हुए.

इतनी सैलरी पाना आसान नहीं होगा

हालांकि मस्क को यह सैलरी तुरंत नहीं मिलेगी. इसके लिए उन्हें अगले 10 सालों में कई परफॉर्मेंस टारगेट्स पूरे करने होंगे. उनमें से एक बड़ा लक्ष्य है- 10 साल में 2 करोड़ गाड़ियां डिलीवर करना, जो अब तक की कुल डिलीवरी से दोगुना है. इसके अलावा उन्हें कंपनी का मार्केट वैल्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़ाना होगा. मस्क को 10 लाख रोबोट्स की डिलीवरी की देखरेख भी करनी है, जबकि टेस्ला ने अब तक एक भी रोबोट नहीं डिलीवर किया है. अगर मस्क ये सभी लक्ष्य हासिल कर लेते हैं, तो वे न सिर्फ इतिहास रचेंगे, बल्कि शायद दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन जाएंगे जिनकी कमाई एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होगी.

यह भी पढ़ें :- किस बात से नाराज हो गए ट्रंप? साउथ अफ्रीका पर बरसे बाण, G20 समिट का किया बहिष्कार

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें