क्या बदलेगी टीम इंडिया की कोचिंग? गौतम गंभीर पर BCCI ने ले लिया फैसला

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, November 28, 2025

Last Updated On: Friday, November 28, 2025

Gautam Gambhir: BCCI ने टीम इंडिया की कोचिंग और गौतम गंभीर से जुड़े फैसले की जानकारी दी.
Gautam Gambhir: BCCI ने टीम इंडिया की कोचिंग और गौतम गंभीर से जुड़े फैसले की जानकारी दी.

भारत को लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठने लगे थे. चर्चा तेज थी कि क्या टीम इंडिया की कोचिंग में बदलाव होगा. अब BCCI ने इस पूरे मामले पर अपना अंतिम फैसला सुना दिया है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, November 28, 2025

Gautam Gambhir: भारत की टेस्ट टीम इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. घरेलू जमीन पर खुद को लगभग अजेय मानने वाली टीम इंडिया पिछले दो सीजन में लगातार दो बड़ी टेस्ट सीरीज हार चुकी है. पहले न्यूजीलैंड ने 0-3 से क्लीन स्वीप किया और अब साउथ अफ्रीका ने 0-2 से भारत को मात दे दी. इन हारों ने न सिर्फ टीम के आत्मविश्वास को झकझोरा, बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका और उनकी कोचिंग शैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए. सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पैनल तक चर्चा तेज हो गई थी कि क्या अब टीम इंडिया को नया कोच मिल सकता है. इसी बीच BCCI ने गंभीर के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसने हालात को बिल्कुल नई दिशा दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के हेड कोच गौतम गंभीर तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी20) में अपनी भूमिका जारी रखेंगे.

गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठे सवाल

टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल उठने लगे थे. टीम इंडिया की खराब लय ने माहौल और गर्म कर दिया. कई जगहों पर उन्हें हेड कोच के पद से हटाने की मांग भी तेज हो गई थी. साउथ अफ्रीका से 0-2 की हार के बाद खुद गौतम गंभीर ने कहा था कि उनके भविष्य का फैसला बीसीसीआई ही करेगा.

गंभीर ही रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने अब इस मामले पर अपना रुख साफ कर दिया है. बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि गौतम गंभीर तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम के हेड कोच बने रहेंगे. यानी कोचिंग स्टाफ में किसी बदलाव की योजना नहीं है. गंभीर की भूमिका जस की तस जारी रहेगी.

हालांकि, खबरों की मानें तो गंभीर के बयानों से बीसीसीआई खुश नहीं है. टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद बीसीसीआई अभी गंभीर पर कोई एक्शन नहीं लेगा, लेकिन उनके ऊपर लटक रही तलवार अभी पूरी तरह हटी भी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल विकल्पों की कमी के कारण गंभीर अभी मुख्य कोच की भूमिका में बने रहेंगे, लेकिन साल के अंत में उनकी स्थिति की समीक्षा तय मानी जा रही है. अगर भारत अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करता है, तो उन्हें हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है.

WTC फाइनल की राह मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका की यह हार भारत के लिए बड़ा झटका है. लगातार दो टेस्ट सीरीज हारने से टीम WTC पॉइंट्स टेबल में मुश्किल स्थिति में पहुंच गई है. मौजूदा हालात देखकर लगता है कि एक बार फिर भारत की WTC फाइनल की उम्मीदें कमजोर पड़ गई हैं.

यह भी पढ़ें :- WPL 2026 Schedule: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 का शेड्यूल, दो शहरों को मिली टूर्नामेंट की मेजबानी

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें