IND vs SA: रोहित शर्मा 98 रन और 8 छक्कों से दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के बेहद करीब, वनडे सीरीज में बन सकता है ऐतिहासिक क्षण

Authored By: Nishant Singh

Published On: Saturday, November 29, 2025

Last Updated On: Saturday, November 29, 2025

Rohit Sharma nearing historic ODI records IND vs SA
Rohit Sharma nearing historic ODI records IND vs SA

30 नवंबर से शुरू हो रही भारत बनाम साउथ अफ्रीका ODI सीरीज सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि इतिहास लिखने का मौका है. रोहित शर्मा बस 98 रन और 8 छक्कों की दूरी पर दो बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं- 20,000 इंटरनेशनल रन और 650 छक्के. अगर वो ये कारनामा कर देते हैं, तो दुनिया में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. जानिए कौन से रिकॉर्ड, कितने रन और कब बन सकता है इतिहास…

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Saturday, November 29, 2025

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका. ये मुकाबला सिर्फ एक ODI सीरीज नहीं, बल्कि एक ऐसे मोमेंट का इंतज़ार है जिसका गवाह पूरी दुनिया बनेगी. 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में लाखों निगाहें सिर्फ एक खिलाड़ी पर हैं – हिटमैन रोहित शर्मा. वजह साफ है… रोहित सिर्फ खेल नहीं रहे, वो इतिहास दोबारा लिखने उतरेंगे. बस 98 रन और 8 छक्के, और रोहित शर्मा दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिनका नाम क्रिकेट के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है.

20,000 रन का सफर: अब आखिरी कदम

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 19,902 रन बना चुके हैं. यानी इस सीरीज में उन्हें 98 रन चाहिए और वो 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे. यह क्लब बेहद खास है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज शामिल हैं.

रांची के JSCA स्टेडियम में होने वाला पहला मैच रोहित के लिए सुनहरा मौका होगा. और अगर वो फॉर्म में आए, तो ये आंकड़ा पहले ही मैच में टूट सकता है.

650 छक्कों वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज़ बनने का मौका

छक्कों की बात हो और रोहित शर्मा का नाम न आए… ऐसा हो ही नहीं सकता. अभी उनके नाम 642 इंटरनेशनल सिक्स हैं. यानी सिर्फ 8 छक्के और…रोहित शर्मा दुनिया के पहले खिलाड़ी 650 अंतरराष्ट्रीय छक्कों के साथ. क्रिस गेल भी उनसे काफी पीछे हैं, जिनके नाम 553 छक्के हैं.

रोहित के संभावित दो बड़े रिकॉर्ड एक नज़र में

लक्ष्य मौजूदा आंकड़े जरूरत बनने वाला इतिहास
20,000 इंटरनेशनल रन 19,902 रन 98 रन दुनिया के 14वें बल्लेबाज़
650 इंटरनेशनल छक्के 642 छक्के 8 छक्के दुनिया के पहले बल्लेबाज़

क्यों है ये सीरीज खास?

ये सिर्फ रिकॉर्ड का खेल नहीं है. इस बार पूरी दुनिया देखेगी कि रोहित फॉर्म में लौटे हैं या नहीं. फरवरी 2025 के बाद यह पहली बार है जब वो भारत में ODI खेलने उतरेंगे. पिछली सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था – 202 रन, 101 की औसत और 121 जैसी यादगार पारी. ये पारी इस बात का सबूत थी कि रोहित अभी भी भारत के सबसे भरोसेमंद और विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं.

ODI सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

भारत की टीम साउथ अफ्रीका की टीम
रोहित शर्मा टेम्बा बावुमा (कप्तान)
विराट कोहली क्विंटन डिकॉक
यशस्वी जयसवाल एडेन मार्करम
तिलक वर्मा डेविड ब्रेविस
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) लुंगी एंगिडी
ऋषभ पंत मार्को जानसेन
कुलदीप यादव केशव महाराज
अर्शदीप सिंह रयान रिकेल्टन
प्रसिद्ध कृष्णा कॉर्बिन बॉश
ध्रुव जुरेल बाकी खिलाड़ी
जडेजा
वॉशिंगटन सुंदर
ऋतुराज गायकवाड़
हर्षित राणा
नितीश रेड्डी

मैच शेड्यूल – कब और कहां?

तारीख शहर समय
30 नवंबर रांची दोपहर 1:30 pm
3 दिसंबर रायपुर दोपहर 1:30 pm
6 दिसंबर विशाखापत्तनम दोपहर 1:30 pm

अंत में… सवाल सिर्फ एक

क्या 30 नवंबर से शुरू हो रही ये सीरीज रोहित शर्मा के नाम होगी? क्या हम इस सीरीज में दो नए विश्व रिकॉर्ड बनते देखेंगे? अगर रोहित जाग गए, तो सिर्फ रन नहीं… इतिहास गिरेगा, रिकॉर्ड टूटेंगे और दुनिया फिर कहेगी “हिटमैन इज़ बैक.”

यह भी पढ़ें :- क्या बदलेगी टीम इंडिया की कोचिंग? गौतम गंभीर पर BCCI ने ले लिया फैसला

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें