BCCI को अचानक क्यों बुलानी पड़ी बड़ी बैठक, क्या रोहित-कोहली हैं वजह?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, December 1, 2025

Last Updated On: Monday, December 1, 2025

BCCI Surprise Meeting: अचानक बुलाई बैठक को लेकर रोहित - कोहली की भूमिका पर सवाल, जानें असली वजह.
BCCI Surprise Meeting: अचानक बुलाई बैठक को लेकर रोहित - कोहली की भूमिका पर सवाल, जानें असली वजह.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से ठीक पहले BCCI ने हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और टॉप अधिकारियों के साथ अचानक एक हाई-लेवल बैठक बुला ली. टेस्ट सीरीज हार, गलत रणनीति और भविष्य की टीम प्लानिंग पर बड़ी चर्चा होने वाली है. रोहित–कोहली को लेकर भी इस मीटिंग चर्चा के संकेत हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, December 1, 2025

BCCI Surprise Meeting: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से कुछ घंटे पहले BCCI ने हेड कोच गौतम गंभीर, चयन समिति अध्यक्ष अजित अगरकर और बोर्ड के प्रमुख अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक बुलाकर सभी को चौंका दिया है. यह मीटिंग ऐसे समय में बुलाई गई है जब टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति, चयन और मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली पर सवाल लगातार बढ़ रहे हैं. खबरों की मानें तो यह बैठक सिर्फ औपचारिक चर्चा नहीं, बल्कि आने वाले दो ICC टूर्नामेंट T20 और ODI वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के भविष्य की दिशा तय करने वाली बेहद अहम बैठक मानी जा रही है. टीम चयन में निरंतरता, प्लेयर मैनेजमेंट और वरिष्ठ खिलाड़ियों की भूमिका जैसे मुद्दे इसमें केंद्र में रहेंगे, जिसके चलते फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

अचानक बैठक क्यों?

मीडिया की विभिन्न रिपोर्ट्स बताती है कि इस खास बैठक में बीसीसीआई सचिव देवजीत साइकिया, जॉइंट सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर मौजूद रहने वाले हैं. यह अभी साफ नहीं है कि नए बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं. लेकिन इतना तय है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा या कोई भी सीनियर खिलाड़ी इस बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा. एक अधिकारी के मुताबिक, इस मीटिंग का मकसद है- टीम चयन की दिशा तय करना और आने वाले समय की योजनाओं को स्पष्ट करना.

टेस्ट सीरीज की हार ने बढ़ाई चिंता

हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार ने बोर्ड को झटका दिया है. कई सवाल उठे हैं. इसी वजह से यह बैठक बेहद अहम हो गई है. इसमें इन मुद्दों पर लंबी चर्चा हो सकती है.

  • टीम की हालिया रणनीति में खामियां
  • मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच बढ़ता कम्युनिकेशन गैप
  • लंबी अवधि की टीम प्लानिंग को मजबूत करना

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को दिए अपने बयान में माना, “होम टेस्ट सीजन में कई फैसले बेहद उलझे हुए लगे. मैदान के अंदर भी और बाहर भी. अगले टेस्ट सीरीज में अभी आठ महीने हैं, इसलिए हम पहले से पूरी तैयारी करना चाहते हैं.”

T20 और ODI वर्ल्ड कप को लेकर बड़े फैसले

भारत अगले साल T20 वर्ल्ड कप में अपने खिताब की रक्षा करेगा. इसके तुरंत बाद ODI वर्ल्ड कप भी सामने है. ऐसे में बोर्ड किसी भी तरह की ढिलाई नहीं चाहता. एक टॉप अधिकारी का कहना है, “आने वाले दो बड़े ICC टूर्नामेंट में भारत दावेदारों में सबसे ऊपर होगा. इसलिए रणनीति से जुड़े हर मुद्दे को तुरंत साफ करना जरूरी है.”

कोहली-रोहित की भूमिका पर भी चर्चा?

बीते दिनों यह चर्चा बहुत तेज हुई कि बोर्ड विराट कोहली को टेस्ट में वापसी के लिए मनाना चाहता है. लेकिन रांची वनडे के बाद कोहली ने साफ कहा कि उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं. इसी बीच यह भी बातें चल रही हैं कि मैनेजमेंट, चयन समिति और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के बीच मतभेद बढ़ रहे हैं. यह बैठक उन मुद्दों को भी सुलझाने की कोशिश हो सकती है. इस बैठक के फैसले टीम इंडिया की आगामी दिशा और चयन नीति पर बड़ा असर डाल सकते हैं. दूसरे वनडे से ठीक पहले बुलाई गई इस ‘अचानक मीटिंग’ ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर बीसीसीआई किस बड़े बदलाव की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें :- IND vs SA 1st ODI: रांची में भिड़ने को तैयार भारत और दक्षिण अफ्रीका, जानें दोनों टीमों की Playing-XI, मैच प्रेडिक्शन

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें