मेसी के इवेंट में अफरा-तफरी, कोलकाता को किसने किया शर्मसार?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, December 13, 2025

Updated On: Saturday, December 13, 2025

Messi के इवेंट में अफरा-तफरी मची, आयोजकों और शहर की तैयारी पर उठे सवाल.

कोलकाता में लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस उमड़े, महंगे टिकट खरीदे गए, लेकिन सिर्फ 10 मिनट में मेसी के लौट जाने से हालात बेकाबू हो गए. अफरा-तफरी, पुलिस की नाकामी और RAF की तैनाती ने इस इवेंट को विवादों में ला दिया. आखिर क्या रही पूरी कहानी?

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Saturday, December 13, 2025

Messi Kolkata Chaos: दुनिया के सबसे महान फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी का नाम ही फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए काफी है. जब खबर आई कि मेसी कोलकाता आ रहे हैं, तो उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया. सॉल्ट लेक स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने 4,500 से लेकर 10,000 रुपये तक के टिकट खरीदे, सिर्फ अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए. लेकिन जो सपना आंखों में सजाकर फैंस स्टेडियम पहुंचे थे, वह महज 10 मिनट में चकनाचूर हो गया. कड़ी सुरक्षा, VVIP घेरा और जल्दबाजी में लौटे मेसी ने माहौल को ऐसा बनाया कि खुशी देखते-देखते गुस्से और अफरा-तफरी में बदल गई. यही वजह है कि अब सवाल उठ रहा है कि मेसी के इवेंट में आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोलकाता को शर्मसार कर दिया?

जल्दी चले गए मेसी

इसके बाद माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. भीड़ को संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया. हालात बिगड़ते देख रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को बुलाना पड़ा. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, लियोनेल मेसी चारों तरफ से लोगों से घिरे हुए थे. सैकड़ों फैंस उनकी एक झलक पाने की कोशिश कर रहे थे. इसी वजह से ज्यादातर लोग मेसी को ठीक से देख ही नहीं पाए. हालात ऐसे बने कि अर्जेंटीना के सुपरस्टार को वहां से जल्दी निकलना पड़ा. इससे पहले मेसी स्टेडियम पहुंचे थे. वहां उन्होंने मोहन बागान ऑल स्टार्स और डायमंड हार्बर ऑल स्टार्स के खिलाड़ियों से मुलाकात की. दोनों टीमों ने मेसी के आने से ठीक पहले एक एग्जिबिशन मैच खेला था. मेसी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, लेकिन भीड़ के दबाव के चलते ज्यादा देर रुक नहीं सके.

चार शहरों का दौरा करेंगे मेसी

जानकारी के अनुसार, आयोजकों ने सॉल्ट लेक स्टेडियम के कार्यक्रम के लिए 78 हजार सीटें सुरक्षित रखी हैं. यहां मेसी शनिवार को एक खास कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम करीब 45 मिनट का होगा. इसके लिए टिकटों की कीमत 7,000 रुपये तक रखी गई है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि फैंस इसमें कितनी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. मेसी भारत में 72 घंटे से भी कम समय रहेंगे. इस छोटे से दौरे में वह चार बड़े शहरों का दौरा करेंगे. इनमें कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली शामिल हैं. इस दौरान उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा. उनके शेड्यूल में मुख्यमंत्री, बड़े कॉर्पोरेट लीडर्स और बॉलीवुड सितारों से मुलाकात शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी योजना बताई जा रही है.

मेसी का पिछला भारत दौरा

मेसी इससे पहले भी भारत आ चुके हैं. तब कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका जलवा देखने को मिला था. फीफा मैत्री मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया था. उस मैच को देखने के लिए 85 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. हालांकि इस बार हालात अलग हैं. आठ बार बैलोन डी’ओर जीत चुके मेसी इस दौरे में फुटबॉल खेलते नजर नहीं आएंगे. ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ पूरी तरह प्रचार और व्यावसायिक कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत शनिवार को कोलकाता से होगी. यह दौरा सोमवार को नई दिल्ली में खत्म होगा.

कोलकाता में मेसी को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. VIP रोड पर श्रीभूमि क्लॉक टॉवर के पास एक नया ‘मेस्सी लैंडमार्क’ बनाया गया है. यहां अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर की 70 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है. इस प्रतिमा में मेसी एक ट्रॉफी उठाए नजर आ रहे हैं. फैंस की दीवानगी साफ दिखाई दे रही है. उन्हें देखने पहुंचे लोगों की भीड़ से ही मेसी की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Playing-XI: धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका होंगे आमने-सामने, जानें संभावित प्लेइंग-11

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण