‘बुलडोजर’ मस्क और ‘करेजियस’ ऑल्टमैन, Microsoft AI के CEO के इस बयान ने मचाया तहलका
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, December 15, 2025
Updated On: Monday, December 15, 2025
Microsoft AI के सीईओ मुस्तफा सुलेमान के एक बयान ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है. ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एलन मस्क को ‘बुलडोजर’ और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन को ‘करेजियस’ बताया. आखिर क्यों चुने गए ये शब्द और क्या है इसके पीछे की सोच, जानिए पूरी कहानी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Monday, December 15, 2025
टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में बयानबाज़ी अक्सर सुर्खियां बनती है, लेकिन जब ये बयान दुनिया के सबसे बड़े नामों पर हों, तो चर्चा और तेज हो जाती है. Microsoft AI के सीईओ मुस्तफा सुलेमान ने एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन को लेकर जो टिप्पणी की है, उसने ग्लोबल टेक वर्ल्ड का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक ओर उन्होंने एलन मस्क को ‘बुलडोजर’ बताते हुए उनकी असंभव को संभव करने की क्षमता का जिक्र किया, तो दूसरी ओर सैम ऑल्टमैन को ‘करेजियस’ कहकर उनके जोखिम लेने और एआई के भविष्य को आकार देने वाले फैसलों की तारीफ की. सुलेमान का यह बयान न सिर्फ चर्चा का विषय बना है, बल्कि एआई की दौड़ में दिग्गजों की सोच और रणनीति को भी उजागर करता है.
एलन मस्क को क्यों कहा ‘बुलडोजर’?
Microsoft AI के सीईओ मुस्तफा सुलेमान ने एक इंटरव्यू में एलन मस्क को ‘बुलडोजर’ बताया है. उन्होंने यह शब्द यूं ही नहीं चुना. उनका कहना है कि एलन मस्क में कुछ ऐसी खास क्षमताएं हैं, जो आम लोगों में देखने को नहीं मिलतीं. मस्क मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसान बना देते हैं. जो काम नामुमकिन लगता है, उसे वे करके दिखाते हैं.
मुस्तफा सुलेमान के मुताबिक, एलन मस्क अपनी सोच और फैसलों से वास्तविकता को बदलने की ताकत रखते हैं. यह अपने आप में हैरान करने वाली बात है. उन्होंने कहा कि मस्क का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने कई ऐसे प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जिन पर पहले किसी को भरोसा नहीं था. मुस्तफा मानते हैं कि मस्क अपने मजबूत इरादों और जिद के दम पर हालात को अपने मुताबिक ढाल लेते हैं. यही वजह है कि उन्हें ‘बुलडोजर’ कहा गया है.
सैम ऑल्टमैन को बताया ‘करेजियस’
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के लिए मुस्तफा सुलेमान ने ‘करेजियस’ यानी साहसी शब्द का इस्तेमाल किया. उनका कहना है कि सैम ऑल्टमैन जिस तेजी और आक्रामकता से नए डेटा सेंटर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, वह काबिले-तारीफ है. बड़े जोखिम उठाने से वे पीछे नहीं हटते. यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है.
मुस्तफा सुलेमान का मानना है कि अगर सैम ऑल्टमैन अपने डेटा सेंटर नेटवर्क को सफलतापूर्वक खड़ा कर लेते हैं, तो एआई की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यह कदम उन्हें इस पीढ़ी के सबसे बड़े उद्यमियों में शामिल कर सकता है. इसके साथ ही जेनेरेटिव एआई टूल्स के विकास में भी उनका अहम योगदान रहा है. यह योगदान आने वाले समय में भी याद रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














