Sports News
एक और विश्व कप की आस
एक और विश्व कप की आस
Authored By: अनुराग श्रीवास्तव
Published On: Thursday, August 29, 2024
Updated On: Thursday, August 29, 2024
महिला टी20 विश्व कप 3 अक्टूबर से शुरू होगा। 5-5 टीमों के दो ग्रुप हैं। भारत ए ग्रुप में है और 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ अभियान का आगाज करेगा। पाकिस्तान के साथ दूसरे मैच के बाद भारतीय टीम 9 अक्टूबर को श्रीलंका और फिर 13 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल 17 व 18 अक्टूबर तथा फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Authored By: अनुराग श्रीवास्तव
Updated On: Thursday, August 29, 2024
हाइलाइट
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले किसी हाई वोल्टेज ड्रामा से कम नहीं होते हैं। लोग अपने कार्यक्रम में वह डेट सुरक्षित कर लेते हैं जिस पर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होना हो। अब इसी तरह का एक और मौका क्रिकेट प्रेमियों को मिलने वाला है। हालांकि यह मुकाबला भारत-पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच नहीं होगा, लेकिन अब हमारी महिला क्रिकेट टीम का रुतबा भी कुछ कम नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम से महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के मुकाबले में भिड़ेगी। मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। बांग्लादेश में गंभीर हालात के कारण आईसीसी ने विश्व कप का आयोजन स्थल बदल दिया है। जब पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ा तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने भी देश छोड़ दिया। जाहिर है कि इस तरह की स्थिति में विश्व कप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन तो नहीं किया जा सकता है। जहां विश्वस्तरीय व्यवस्था के साथ सुरक्षा प्रबंध भी आला दर्जे के होने चाहिए। जिस देश में पीएम आवास ही सुरक्षित न रह गया हो वहां क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी स्वाभाविक रूप से चिंता का विषय है। इसी चिंता का निवारण आईसीसी ने किया है। हां, यह अलग बात है कि उसने केवल आयोजन स्थल बदला है, आयोजक नहीं। यानी आयोजक अब भी बांग्लादेश ही है, बस मेजबान नहीं है। उसे उसके आयोजन अधिकार का पैसा भी मिलेगा।
खैर हम लौटते हैं विश्व कप पर। बीते कुछ बरसों में महिला क्रिकेट ने करवट बदली है। खासकर भारत में। आईपीएल (IPL) की तरह डब्लूपीएम (WPM) भी होता है और इसे स्टेडियम में देखने भी लोग पहुंच रहे हैं। टीवी पर भी लाइव टेलीकास्ट खूब देखा जाता है। हरमनप्रीत हों या स्मृति मंधाना। शेफाली वर्मा या जेमिमा रोड्रिग्स…सभी का स्टारडम खूब है। लोग पहचानते भी हैं और सराहते भी। जाहिर है कि अब हमें इस टीम से एक और विश्व कप की आस है। रोहित शर्मा की टीम तो वनडे विश्व कप में आखिरी पड़ाव पर करारे झटके के बाद टी20 विश्व कप ले आई है। अब बारी है महिला टीम की। एक और विश्व कप की खुशी ही कुछ और होगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस बारे में उम्मीद भी बंधाता है। कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर हरमनप्रीत पर होगी जो विश्वकप में चौथी बार कप्तान होंगी। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी के तो कहने की क्या। इस टूर्नामेंट में दोनों पर काफी दारोमदार होगा। कप्तान हरमनप्रीत पर मध्यक्रम को मजबूत रखने की जिम्मेदारी होगी और इस काम उनका साथ देंगी अनुभवी जेमिमा। ऋचा और दीप्ति की भी भूमिका अहम रहने वाली है। चूंकि टूर्नामेंट यूएई (UAE) में हो रहा है सो स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। जाहिर है कि राधा, आशा और दीप्ति की तिकड़ी इस बारे में सोच रही होगी, रणनीति तैयार कर रही होगी।