Special Coverage
सात महीने में घटकर आधा हो गया Adani Group का यह शेयर, ब्रोकरेज हाउस ने कहा-खरीद लो
सात महीने में घटकर आधा हो गया Adani Group का यह शेयर, ब्रोकरेज हाउस ने कहा-खरीद लो
Authored By: Suman
Published On: Friday, February 21, 2025
Updated On: Friday, February 21, 2025
हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी (Adani Group) के शेयर जो टूटे उसमें से कई आजतक नहीं उबर पाए हैं. ऐसा ही एक शेयर है अडानी एनर्जी सोल्युशंस (Adani Energy Solutions). अगस्त 2024 के अपने शीर्ष स्तर से यह शेयर 50 फीसदी तक टूट गया है यानी दाम घटकर आधा हो गया है.
Authored By: Suman
Updated On: Friday, February 21, 2025
Adani Group Share: शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के दौर के बीच अडानी समूह के कई शेयरों की हालत लगातार खराब चल रही है. हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी के शेयर जो टूटे उसमें से कई आज तक नहीं उबर पाए हैं. ऐसा ही एक शेयर है अडानी एनर्जी सोल्युशंस. अगस्त 2024 के अपने शीर्ष स्तर से यह शेयर 50 फीसदी तक टूट गया है यानी दाम घटकर आधा हो गया है.
मजबूत कारोबार
अब इलारा सिक्योरिटीज ने इस शेयर (Adani Energy Solutions) को खरीदने का सुझाव दिया है. इलारा ने कहा कि अडानी एनर्जी का एबिट्डा ( Ebitda) वित्त वर्ष 2027 तक दोगुना होकर 7,600 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. भारत के रीन्यूएबल एनर्जी के टारगेट को देखते हुए कंपनी को बहुत फायदा होने वाला है क्योंकि इसके पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं.
कंपनी के पास करीब 84 हजार करोड़ रुपये के नियर टर्म ट्रांसमिशन बिड हैं और 54,800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. डिस्ट्रीब्यूशन में देखें तो मुंद्रा एसईजेड से मांग 50 मेगावॉट से बढ़कर 5 गीगावॉट तक हो सकती है. इलारा ने कहा कि AESL का स्मार्ट मीटर कारोबार में दबदबा है और करीब 2.3 करोड़ मीटर के साथ इसकी इस बाजार में 17 फीसदी हिस्सेदारी है. इसकी वजह से यह 85 फीसदी का एबिट्डा मार्जिन बनाए रखने में कामयाब है.
कितनी आ सकती है उछाल
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इलारा सिक्योरिटीज (Elara Securities) ने अडानी एनर्जी सोल्युशंस (AESL) के लिए ‘बाय’ यानी खरीद करने की रेटिंग दी है. इलारा ने इसके लिए टारगेट प्राइस 930 रुपये प्रति शेयर रखा है यानी अभी की कीमत से इसमें 37 फीसदी तक की शानदार उछाल देखने को मिल सकती है. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में Adani Energy Solutions का शेयर करीब 680 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. अगस्त 2024 में यह 1,347.90 रुपये के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया था.
इलारा ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 से 27 के बीच कंपनी के Ebitda में सालाना 26 फीसदी की सीएजीआर दर से बढ़त हो सकती है और इसके EPS यानी प्रति शेयर कमाई में 29 फीसदी की सालाना दर से बढ़त हो सकती है.
पिछले दो साल में लगातार दो रिपोर्ट से अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के शेयरों को भारी झटका दिया था. हिंडनबर्ग ने अडानी समूह में वित्तीय हेराफेरी और शेयरों की कीमतों में मैनिपुलेशन का आरोप लगाया था. इस झटके से अडानी समूह के शेयर अभी तक उबर नहीं पाए हैं. अडानी समूह को वैल्युएशन में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. हालांकि खुद हिंडनबर्ग रिसर्च अपना कारोेबार समेट चुका है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)