रिलायंस बोर्ड ने लिया फैसला, जानें ED अनंत अंबानी को मिलेगी साल में कितनी सैलरी

रिलायंस बोर्ड ने लिया फैसला, जानें ED अनंत अंबानी को मिलेगी साल में कितनी सैलरी

Authored By: Suman

Published On: Monday, June 30, 2025

Last Updated On: Monday, June 30, 2025

रिलायंस बोर्ड का फैसला: ED अनंत अंबानी की सालाना सैलरी का खुलासा
रिलायंस बोर्ड का फैसला: ED अनंत अंबानी की सालाना सैलरी का खुलासा

अनंत अंबानी (Anant Ambani salary)  रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक हैं. उन्हें सैलरी, कमीशन के अलावा एग्जीक्यूटिव्स को मिलने वाले कई तरह के पर्क्स यानी भत्ते भी मिलेंगे.

Authored By: Suman

Last Updated On: Monday, June 30, 2025

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani salary)  रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (ED) हैं. अब कंपनी के बोर्ड ने उनकी सैलरी और भत्ते आदि तय किए हैंं. अनंत अंबानी और उनके भाई—बहन आकाश और ईशा अंबानी को पिछले साल रिलायंस की उत्तराधिकार योजना के तहत कार्यकारी निदेशक (Executive Director) बनाया गया था.

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

उन्हें सैलरी, कमीशन के अलावा एग्जीक्यूटिव्स को मिलने वाले कई तरह के पर्क्स यानी भत्ते भी मिलेंगे. कंपनी ने रविवार को अपने निवेशकों को यह जानकारी दी है. इसके अलावा उन्हें सैलरी का कुछ हिस्सा मुनाफे के आधार पर मिलेगा. इन पर्क्स में फर्निश्ड आवास या इसके एवज में हाउस रेंट अलाउंस, गैस, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं के लिए अलाउंस, अपने और परिवार के लिए लीव ट्रैवल कन्सेशन, ट्रैवल के लिए रीइम्बर्समेंट, बोर्डिंग एवं लॉजिंग एक्सपेंस, कंपनी से कार, कम्युनिकेशन का खर्च, मेडिकल रीइम्बर्समेंट और अनंत एवं उनके परिवार के लिए कंपनी की तरफ से सिक्योरिटी शामिल है.

इस तरह अब उनकी सैलरी, भत्ते और प्रॉफिट कमीशन मिलाकर सालाना 10 से 20 करोड़ रुपये के बीच रहेगी. जब अनंत अंबानी पिछले साल ईडी बने थे, तो उनके लिए कोई सैलरी तय नहीं की गई थी. उन्हें हर बैठक के लिए 4 लाख रुपये और एक साल के लिए 97 लाख कमीशन के रूप में देना तय किया गया था.

बढ़ती जिम्मेदारी

अप्रैल 2024 में अनंत को सबसे पहले एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था. उनकी भूमिका रिलायंस एनर्जी पोर्टफोलियो पर फोकस है. वह रिलायंस समूह से साल 2015 में जुड़े थे. वह जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms Limited) के बोर्ड में मार्च 2020 से डायरेक्टर हैं. वह रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस फाउंडेशन और रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में भी डायरेक्टर हैं. अनंत अंबानी को जानवरों से प्रेम है, इसलिए वो गुजरात के जामनगर में 3500 एकड़ में बने वनतारा प्रोजेक्ट को भी संभालते हैं. उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से बैचलर डिग्री हासिल की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी को अब न्यू एनर्जी, स्पेशलिटी पॉलिएस्टर, विनाइल और गिगा फैक्ट्रीज जैसे प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी भी दी गई है.

बोर्ड के इस फैसले पर मुहर लगाने के लिए कंपनी ने शेयरधारकों को जो संदेश भेजा है उसमें कहा गया है, ‘वह साल 2015 से ही रिलायंस समूह का हिस्सा हैं और पिछले एक दशक में उन्हें तेल से रसायन (O2C) कारोबार में क्रूड सोर्सिंग, रिफाइनरी और डाउनस्ट्रीम यूनिट ऑपरेशन जैसे कई क्षेत्रों का अनुभव मिला है. वह कंपनी में कैपिटल प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन के लिए जिम्मेदार हैं.’

मुकेश-नीता अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को रिलायंस ग्रुप में बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं. आकाश अंबानी रिलायंस जियो का काम संभाल रहे हैं. उन्हें जून 2022 में Jio Infocom का चेयरमैन बनाया गया. इसके अलावा वो IPL टीम मुंबई इंडियंस का काम भी संभालते हैं. वहीं बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल, लग्जरी कारोबार और ई-कॉमर्स बिजनेस की प्रमुख हैं.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें