Special Coverage
एंथेम बायोसाइंसेज का IPO खुला, जानें निवेश के लिए कितना सही है
एंथेम बायोसाइंसेज का IPO खुला, जानें निवेश के लिए कितना सही है
Authored By: Suman
Published On: Monday, July 14, 2025
Last Updated On: Monday, July 14, 2025
एंथेम बायोसाइंसेज का आईपीओ (Anthem biosciences IPO) 14 जुलाई को निवेश के लिए खुला है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3,395 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Monday, July 14, 2025
एंथेम बायोसाइंसेज का आईपीओ (Anthem biosciences IPO) आज यानी सोमवार 14 जुलाई को निवेश के लिए खुला है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 540 से 570 रुपये के बीच रखा है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3,395 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
इसमें छोटे निवेशक कम से कम 26 शेयरों के लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. यानी आपको निवेश के लिए कम से कम 14,040 रुपये लगाने होंगे. इस आईपीओ में पूरी तरह इसके प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिये 5,95,61,404 इक्विटी शेयर बेचेंगे. यानी इसमें प्रमोटर के पुराने शेयर ही बेचे जाएंगे कोई नया शेयर जारी नहीं होगा.
कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों के जरिये 1,016 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने करीब 60 फंडों को 570 रुपये के भाव से शेयर जारी किए हैं. यह इश्यू निवेश के लिए बुधवार 16 जुलाई को बंद होगा.
इसमें निवेश करने वाले कुछ प्रमुख इनवेस्टर्स में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, ईस्ट स्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स, अमुंडी फंड्स, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, सोसाइटे जनराले, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, UTI म्यूचुअल फंड, क्वांट फंड और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड शामिल हैं.
कंपनी ने करीब 8.25 करोड़ रुपये के शेयर अपने कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए हैं. कर्मचारियों को प्रति शेयर 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस आईपीओ के तहत शेयरों की लिस्टिंग 21 जुलाई को हो सकती है.
क्या करती है कंपनी
बेंगलुरु मुख्यालय वाले एंथेम की स्थापना साल 2006 में हुई थी. एंथेम एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) है. यह दवाओं की खोज, विकास और विनिर्माण प्रक्रिया में संचालन करती है.
यही नहीं, यह उभरते बायोटेक फर्म और वैश्विक स्तर की बड़ी दवा कंपनियों को अपनी सेवाएं देती है. यह विशेष तरह के फर्मेंटेशन आाधारित एक्टिव फार्मा इन्ग्रेडिएंट जैसे प्रोबायोटिक्स, एंजाइम्स, पेप्टिटाइड्स, न्यूट्रिशनल एक्टिव्स, विटामिन एनालॉग और बायोसिमिलर आदि का उत्पादन करती है.
कैसा है कारोबार
मार्च में खत्म वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 451.26 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है और इस दौरान इसका रेवेन्यू 1,930.29 करोड़ रुपये रहा. इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 367.31 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
क्या कहते हैं ब्रोकर्स
आनंद राठी शेयर्स ऐंड स्टॉक ब्रोकिंग ने इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने इसमें लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह दी है. एसबीआई सिक्योरिटीज, आदित्य बिरला मनी, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
ब्रोकर्स का कहना है कि कंपनी सीआरओ और सीआरडीएमओ सेगमेंट की नीश प्लेयर है. कंपनी के नतीजे अच्छे हैं और यह हाई ग्रोथ वाले सेक्टर में अच्छी पोजीशन रखती है. इसके एफएफएस मॉडल, लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप, मजबूत आरऐंडडी, ड्रग डिस्कवरी में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आदि के जरिये यह बाकी कंपनियों से अलग है. इसका प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले बेहतर मुनाफा कमाने का भी अच्छा रिकॉर्ड है. कंपनी के आगे भी राजस्व और मुनाफा बेहतर करने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)