Special Coverage
डेढ़ महीने में 142 फीसदी चढ़ गया यह शेयर, अब प्रमोटर ने बेची हिस्सेदारी!
डेढ़ महीने में 142 फीसदी चढ़ गया यह शेयर, अब प्रमोटर ने बेची हिस्सेदारी!
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, May 20, 2025
Last Updated On: Tuesday, May 20, 2025
Paras Defence शेयर में तो पिछले कई साल से शानदार बढ़त देखी जा रही है. पिछले डेढ़ महीने में ही यह शेयर करीब 142 फीसदी चढ़ गया है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, May 20, 2025
Best defence stocks India : भारत-पाक तनाव (India-Pakistan Conflict) के बीच हाल में कई डिफेंस शेयरों में जबरदस्त उछाल आई है. ऐसा ही एक शेयर है पारस डिफेंस. इस शेयर में तो पिछले कई साल से शानदार बढ़त देखी जा रही है. पिछले डेढ़ महीने में ही यह शेयर करीब 142 फीसदी चढ़ गया है. अब खबर यह है कि शानदार वैल्युएशन को देखते हुए इसके तीन प्रमोटर ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर मोटा मुनाफा कमाया है.
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में स्वदेशी हथियारों व साजो-सामान की क्षमता प्रमाणित हुई है जिससे डिफेंस कंपनियों के प्रति भरोसा बढ़ा है. यही नहीं दुनिया के प्रमुख हथियार निर्यातक देशों में भी भारत का कद बढ़ रहा है. इससे डिफेंस कंपनियों के निवेशकों की चांदी हो गई है.
आईपीओ से अब तक दस गुना दाम
सोमवार को पारस डिफेंस (Paras Defence and Space Technologies Ltd) शेयर ने 1,943.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई छू ली. हालांकि बाद में यह शेयर कुछ टूट गया और 1707.70 रुपये पर बंद हुआ.इस तरह अप्रैल के अपने हाल के सबसे निचले स्तर 802 रुपये से अब तक यह शेयर करीब 142 फीसदी की शानदार ऊंचाई तक चला गया. लेकिन मंगलवार को यह शेयर फिर करीब 5 फीसदी टूटकर 1625 रुपये पर चला गया. इसे ASM LT : Stage 1 यानी निगरानी के चरण एक में डाला गया है. सितंबर 2021 में पारस डिफेंस का आईपीओ 175 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यानी इसके बाद से यह शेयर 10 गुना से भी ज्यादा हो गया है.
एनएसई डेटा के हवाले से छपी कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसके एक प्रमोटर विरजी शाह ने करीब 9 लाख शेयर बेचे हैं. इसी तरह आशीष मेहता ने 2.17 लाख और काजल भंसाली ने भी 2.17 लाख शेयर बेचे हैं. अब कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 57.05 फीसदी रह गई है. इसके अन्य प्रमुख शेयरधारकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (3.54% हिस्सेदारी), अमित महाजन और शिल्पा महाजन प्रत्येक (1.74% हिस्सेदारी) शामिल हैं.
क्या करती है कंपनी
पारस डिफेंस निजी क्षेत्र की देश की प्रमुख डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी है. यह डिफेंस और स्पेस के सेक्टर मे काम करती है. इसके प्रमुख ग्राहकों में डीआरडीओ, इसरो, बीईएल, एलऐंडटी, डिफेंस मिनिस्ट्री आदि हैं. हाल में पारस डिफेंस ने इजरायल की ड्रोन कंपनी हेवेन ड्रोन्स (HevenDrones) के साथ एक संयुक्त उद्यम किया है. इसके तहत भारत में एडवांस ड्रोन बनाए जाएंगे.
क्या कहते हैं जानकार
कई जानकार कहते हैं कि मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिहाज से डिफेंस शेयरों का भविष्य उज्ज्वल है, लेकिन इनका वैल्युएशन बहुत ज्यादा हो चुका है. इसलिए इनमें शॉर्ट टर्म में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इनमें मुनाफावसूली देखी जा सकती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)